रफत जाफरी, ब्यूरो चीफ निवाड़ी
निवाड़ी। अब निवाड़ी जिले की पर्यटन एवं धार्मिक नगरी ओरछा में ऑटो चालकों को वाहन संबंधी सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखना होंगे। पहचान की दृष्टि से ऑटो चालकों को ड्रेस कोड पहनना अनिवार्य होगा। ऑटो चालक को ड्रेस कोड पर अपने नाम की नेम प्लेट भी लगानी होगी।
दरअसल निवाड़ी पुलिस अधीक्षक डॉक्टर राय सिंह नरवरिया के निर्देशन में यातायात प्रभारी नीरज शर्मा ने निवाड़ी सहित जिले की पर्यटन एवं धार्मिक नगरी ओरछा में ट्रैफिक व्यवस्था,सुगम एवं बेहतर बनाए रखने को लेकर ऑटो चालकों से खास मुलाकात की एवं यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी । इतना ही नहीं नियमों का उल्लंघन करने वाले ऑटो चालकों पर सख्त कार्यवाही करने की बात कही।
आपको बता दें प्रभारी नीरज शर्मा ने पहचान की दृष्टि से सभी ऑटो चालकों को ड्रेस कोड पहनने एवं ड्रेस पर अपने नाम की नेम प्लेट लगाने को लेकर सख्त हिदायत भी दी है।
हालांकि जिले में ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम और बेहतर बनाए जाने को लेकर निवाड़ी यातायात प्रभारी नीरज शर्मा द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम का, निकट भविष्य में ऑटो चालकों द्वारा कितना पालन किया जाएगा निश्चित ही आगामी दिनों में यह देखने वाली बात होगी।