पीएम एक्सीलेंस कॉलेज का जिले में शुभारंभ

2924
PM Excellence College inaugurated in the district

महाविद्यालय ज्ञान का मंदिर ही नहीं बल्कि हमारी संस्कृति का प्रतीक भी है – राजस्व मंत्री श्री वर्मा

कृष्णकांत दौहरे
सीहोर। प्रदेश के 55 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह द्वारा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की उपस्थिति में इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में किया गया। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस अंतर्गत आने वाले जिले के चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा, भोपाल सांसद श्री आलोक शर्मा एवं विधायक श्री सुदेश राय शामिल हुए।

कार्यक्रम में राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों के साथ ही सीहोर में भी पीएम एक्सीलेंस कॉलेज का शुभारंभ बड़े गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में देश और प्रदेश में लगातार विकास हो रहा है।

Read Also : कुबरेश्वर धाम में शिव महापुराण कथा की व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक आयोजित

उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय ज्ञान का मंदिर ही नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति का प्रतीक भी है। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के आमजन के राजस्व संबंधी प्रकरणों का निेराकरण जल्द से जल्द हो इसके के लिए तेजी से कार्य किया जाए।

राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि आमजन को रजिस्ट्री संबंधी कार्य के लिए कार्यालयों के चक्कर न लगाना पड़े इसके के लिए आवेदन के 20 दिन के भीतर ही साइबर तहसील द्वारा नामांतरण कर सूचना मोबाईल पर भेजी जा रही है।

PM Excellence College inaugurated in the district

उन्होंने इस अवसर पर कॉलेज में पौधरोपण भी किया। राजस्व मंत्री श्री वर्मा एवं विधायक श्री सुदेश राय ने पीएम एक्सीलेंस कॉलेज द्वारा विद्यार्थियों के संचालित होने वाली बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक सुदेश राय ने कहा की जिले के इस कॉलेज को एक नए एवं सुविधायुक्त भवन की आवश्यकता थी जिसे सरकार द्वारा पूरा किया गया है।

उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से कार्य कर रही है। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष सुमित प्रजापति ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य सीताराम यादव, जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी, महाविद्यालय के प्राचार्य शीलचंद्र गुप्ता, पंकज गुप्ता, महाविद्यालय के अध्यापक व विद्यार्थी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here