Datia News : निःशुल्क विशाल हृदय रोग स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

2629
Free massive heart disease health camp organized in Datia

दतिया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (National Child Health Program) के अंतर्गत 0 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए नि:शुल्क विशाल हृदय रोग स्वास्थ्य शिविर (Heart disease health camp) का आयोजन 15 जुलाई सोमवार को प्रातः 10 बजे से जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र (डीईआईसी) , पीआईसीयू के पास जिला चिकित्सालय दतिया में आयोजन किया जा रहा है।

उक्त शिविर में एनएल मेडिकल कॉलेज एण्ड जे के हॉस्पिटल भोपाल (NL Medical College & JK Hospital Bhopal) के विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे। हृदय रोग विशेषज्ञों द्वारा समस्त श्रेणियों (बीपीएल/एपीएल) के 0 से 18 वर्ष के बच्चों में हृदय रोग संबंधी परेशानियों की जॉच नि:शुल्क की जावेगी।

यह भी पढ़े : लाइफ स्टाइल मॉडिफिकेशन से मधुमेह मोटापा और कोलोस्ट्रोल का नियंत्रण संभव – डॉ हेमंत जैन

उपचार योग्य बच्चों का इलाज भी उपरोक्त संस्था द्वारा इस्टीमेट अनुसार आरबीएसके कार्यक्रम अंतर्गत नि:शुल्क उपचार किया जावेगा।

सभी आमजन से जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा अपील की जाती है कि उपरोक्त निशुल्क शिविर का अधिक संख्या में लाभ ले। शिविर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अमित अहिरवार आरबीएसके समन्वयक से मोबाईल नं. 9300946393 पर संपर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here