आजाद समाज पार्टी के नेता दामोदर यादव लड़ेगें लोकसभा चुनाव

3736

प्रदेश की ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र से लड़ने का किया ऐलान

Azad Samaj Party leader Damodar Yadav will contest Lok Sabha elections

दतिया। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के खत्म होने के बाद ही आजाद समाज पार्टी के नेता दामोदर सिंह यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेट फार्म के माध्यम से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। वही दामोदर यादव ने ग्वालियर सीट से लड़ने का मन बना लिया है।

आपको बतादे कि दामोदर यादव ने हाल ही समाप्त हुये विधानसभा चुनाव में दतिया जिले की सेवढ़ा विधानसभा से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे थे और उन्होने अपनी विधानसभा से लगभग 30 हजार मत प्राप्त किये और तीसरे नंबर पर बने रहे। दामोदर यादव पहले कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष थे। उन्होने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से पिछड़ा वर्ग के लोगों को मध्यप्रदेश में 126 टिकिट की मांग रखी थी जिसको ना मानते हुये उनका भी टिकिट काट दिया था।

जिसके बाद उन्होने आजाद समाज पार्टी का दामन थामा था। चूकि आजाद समाज पार्टी दलितो, पिछड़ों की पार्टी बताई जाती है जिसे चुनते हुये सेवढ़ा विधानसभा से चुनाव लड़ा। लेकिन उसमें उन्हे हार का सामना करना पड़ा। लेकिन सेवढ़ा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने किसान पुत्र व किसान नेता को भरपूर्ण आशीर्वाद दिया। और मुकाबला त्रिकोणीय रहा।
जैसा कि दामोदर सिंह यादव ने अपने आभार सभा में बता दिया था कि वे आगामी लोकसभा चुनाव में भी अपना हाथ आजमा सकते है तो उन्होने सोमवार को सोशल मीडिया के माध्यम से ऐलान कर दिया है कि वो आजाद समाज पार्टी के चीफ चन्द्रशेखर आजाद को देश का प्रधानमंत्री बनाने के उदद्ेश्य को लेकर ग्वालियर लोकसभा सीट से मैदान में उतरेगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here