प्रसूता के द्वारा शिशु को जन्म देने की खुशी में प्रसन्न परिवार से अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज परिसर में एक पौधा लगाने की अपील।
मां बनने की खुशी को परिवार द्वारा धरती मां के संरक्षण हेतु एक पौधा लगाकर सेलिब्रेट करने हेतु प्रेरित किया जाएगारू डीन डॉ दीपक एस मरावी।
प्रतिमाह 400 से अधिक प्रसव परिसर को 400 से अधिक पेड़ देंगे, इससे अच्छा सेलिब्रेशन क्या हो सकता है- डा. श्वेता यादव
दतिया। शासन के महत्वकांक्षी वृक्षारोपण अभियानर एक पेड़ मां के नाम की इस समय संपूर्ण देश में चर्चा है, मध्य प्रदेश के द्वारा इसमें बढ़ चढ़ कर सहभागिता की जा रही है! मेडिकल कॉलेज दतिया में मेडिकल डीन डॉ दीपक सिंह मरावी के द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान की सफलता हेतु नवाचार किया जा रहा है।
जिसमें शिशु का जन्म होने वाले परिवार से एक पौधा अस्पताल परिसर में लगाकर सेलिब्रेट करने की अपील की जा रही है! प्रसूति रोग की विभागाध्यक्ष डा. श्वेता यादव के अनुशार प्रति माह औसतन 400 से अधिक बच्चों का जन्म मैटरनिटी विभाग में होता है एवं परिजन शिशु के जन्म का सेलिब्रेशन मनाते हैं, मेडिकल कॉलेज दतिया के हम सभी चिकित्सक, आनंदित परिजनों से एक पौधा अस्पताल/ कॉलेज परिसर में लगाकर उत्साह प्रकट करने का अनुरोध करेंगे।
Read Also : डीन ने किया अस्पताल का निरीक्षण: मरीजों से मिलकर जाना अस्पताल का हाल
पौधा लगाने के बाद पौधे का रख रखाव अस्पताल के कर्मचारी करेंगे और इस तरह हमारा अस्पताल एवं कॉलेज परिसर हरित कैम्पस का स्वरूप ले लेगा! मेडिकल के जन संपर्क अधिकारी डा मुकेश शर्मा ने बताया कि डीन सर के द्वारा यह अनूठी पहल की गई है, हमें पूर्ण विश्वास है कि इसके सकारात्मक परिणाम मिलेंगे और मेडिकल कॉलेज दतिया की एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान में उत्कृष्ट भूमिका रहेगी। सभी चिकित्सक भी इस अभियान में बढ़ चढ़ कर योगादान देगें।