ग्वालियर | मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 13 जुलाई को ग्वालियर व श्योपुर जिले के प्रवास पर आयेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का इस दिन सायंकाल लगभग 4.50 बजे वायुमार्ग द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा आगमन होगा।
हाल ही में भाजपा में शामिल हुए मंत्री रामनिवास रावत के यहां चल रही श्रीमद् भागवत कथा में शामिल होंगे सीएम के दौरे को देखते हुए प्रशासन और पुलिस की टीमों ने उनकी सुरक्षा से लेकर अन्य तैयारियां शुरू कर दी है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ मनोज यादव 13 जुलाई को शाम 5रू00 बजे एयरपोर्ट ग्वालियर से हेलीकॉप्टर शाम 5रू25 बजे विजयपुर पर पहुंचेंगे कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत के यहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे इसके उपरांत शाम 6रू15 बजे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव हेलीकॉप्टर से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे,6रू40 बजे एयरपोर्ट ग्वालियर विमानतल पहुंचेंगे
यह भी पढे़ : मुख्यमंत्री ने दी 28 पुलिस जवानों को दी क्रम-पूर्व पदोन्नति
मुख्यमंत्री डॉ. यादव विमानतल से सड़क मार्ग द्वारा ग्वालियर शहर में पहुँचकर “भगवान श्री जगन्नाथ यात्रा महामहोत्सव-2024” में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इसके बाद रात्रि 8 बजे विमानतल पहुँचकर वायुमार्ग द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।
कलेक्टर ने हेलीपैड का अवलोकन कर अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के 13 जुलाई को विजयपुर आगमन तथा कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के लिए जारी तैयारियों का कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड द्वारा हेलीपैड स्थल का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक आंनद, सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम बीएस श्रीवास्तव सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक आंनद ने हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा इंतजामो का जायजा लिया। उन्होंने हेलीपैड स्थल के चारों ओर पर्याप्त बेरिकेटिंग करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को दिए।