Khargone News : युवक का लहूलुहान हालत में मिला शव

2703
The body of a young man was found in a bloody condition

सलाम अंसारी ब्यूरो चीफ खरगोन
खरगोन। जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर मुंबई- आगरा नेशनल हाईवे पर स्थित बलकवाड़ा थाना क्षेत्र के मुकुंदपुरा में एक युवक का शव लहूलुहान हालत में बरामद किया गया है।

सूचना पर एडिशनल एसपी मनोहर सिंह बारिया भी मौके पर पहुंचे। हत्या की आशंका के चलते डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। पुलिस का मानना है प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लगता है।

मामले को लेकर ग्रामीण एडिशनल एसपी मनोहर सिंह बारिया ने बताया सूचना मिली थी कि बलकवाड़ा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर स्थित मुकुंदपुरा गांव में सड़क से 50 फीट दूर खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। मौके पर फारेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड द्वारा जांच की गई। प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका है।

मृतककी शिनाख्त उमेश पिता भानुदास नगरे जाति सोनार उम्र 40 वर्ष निवासी थाना लोनी बुदरु बाला साहेब नगर तालुका राहता शिर्डी जिला अहमदनगर महाराष्ट्र के रूप में हुई है। मर्ग का कर जांच में लिया है।

Read Also

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here