कलेक्टर की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न

2854

जिला चिकित्सालय में सभी व्यवस्थायें दुरूस्त करने के लिए दिए निर्देश

Rogi Kalyan Samiti meeting concluded under the chairmanship of Collector

दतिया। न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय के कलेक्टर कक्ष में कलेक्टर संदीप माकिन की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति (Patient Welfare Committee) की कार्यकारिणी परिषद का बैठक का आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसमें रोगी कल्याण समिति से मरीजों के हित में जिला चिकित्सालय में कराये जा रहे कार्याे के बारे में जानकारी दी गई।

उन्होंने कलेक्टर को जानकारी देते हुए बताया कि समिति के द्वारा लगाये गए कलेक्ट्रेट दर पर कर्मचारियों के भुगतान के संबंध में राशि अधिष्ठाता शासकीय चिकित्सा महाविालय द्वारा रोगी कल्याण समिति के खाते में उपलब्ध कराई जायेगी। जिला चिक्त्सिालय में किये जा रहे निर्माण जैसे पानी की टंकी व पाईप कनेक्शन के संबंध में चर्चा की गई तथा छोटी-मोटी मरम्मत, पुताई, पुट्टी, सेक्शन, मच्छर जाली एवं आकस्मिक रख-रखाव के संबंध में एजेंसी के निर्धारण के संबंध में चर्चा की गई एवं नवीन एसओआर की दर पर ऑनलाईन टैण्ड़र आमंत्रित कर कार्य के लिए विभागीय इंजीनियर से पुनः प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए।

Read Also : कलेक्टर ने की NQAS संग कायाकल्प अभियान की समीक्षा

बैठक में जिला चिकित्सालय (District hospital) में संचालित होने वाली एक्स-रे मशीन के विकरण के प्रभाव से मरीजों व कर्मचारियों की सुरक्षा हेतु उपकरणों के संबंध मे चर्चा की गई। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में विभिन्न स्थानों पर मरीजों की सुविधाओं के लिए बड़े दिशा सूचक साईनेज लगवाने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में सभी व्यवस्थायें चाकचौबंद रखें।

बैठक में जिला चिकित्सालय दतिया में संचालित ऑक्सजन पाइंट की मरम्मत कार्य हेतु स्वीकृति दी गई व त्रैमासिक पेस्ट कंट्रोल की ऑनलाईन निविदा हेतु स्वीकृति प्रदान की गई। जिला चिकित्सालय में मरीजों के परिजनों के लिए आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए संबंधित को आदेशित किया गया। साथ ही डॉक्टरों को नियमित वार्डाे में मरीजों पर परीक्षण व उनके मौलिक उपचार, अधिकार के बारे में जागरूक करने के लिए कहा गया।

सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक व सचिव रोगी कल्याण समिति डॉ. केसी राठौर द्वारा जिला चिकित्सालय में करवायें जा रहे कार्य व आवश्यक उपकरणों के बारे में कलेक्टर को जानकारी दी और आयुष्मान कार्ड के बारे में भी अवगत कराया गया। कलेक्टर श्री संदीप माकिन द्वारा जिला चिकित्सालय को एनक्यूएएस प्रोग्राम में क्वालीफाई करने हेतु आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने हेतु आदेशित किया गया।

यह भी पढ़े : बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर के जन्म महोत्सव पर शिष्यों से अपील

बैठक में डॉ. रकोश बिहारी कुरेले मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा आमंत्रित सदस्य के रूप में डॉ. एसएन शाक्य, डॉ डीएस तोमर, डॉ. मधुबाला गुप्ता, महिला एवं बाल विकास अधिकारी डॉ. अरविन्द उपाध्याय, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री राघवेन्द्र सेंगर, श्री पुष्पेन्द्र कौरव, डॉ. दीपक मरावी, डॉ. राजेश पटेल सहित आमंत्रित सदस्य के रूप में उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here