बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर के जन्म महोत्सव पर शिष्यों से अपील

2873

हनुमान चालीसा का पाठ करें
पर्यावरण के लिए लगाएं एक पौधा

Appeal to disciples on the birth anniversary of Bageshwar Dham Peethadheeshwar

छतरपुर। दुनिया भर में सिद्धपीठ बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के शिष्यगण मौजूद हैं। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का गुरूवार को जन्मोत्सव है। अपने गुरू के जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए लाखों की तादाद में लोग बागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं।

बागेश्वर महाराजश्री ने शिष्यगणों से अपील की है कि वे अपने घर में ही उनका जन्मोत्सव मनाएं और पर्यावरण की रक्षा के लिए एक पौधा रोपकर हनुमान चालीसा का पाठ करें।

बागेश्वर धाम शिष्य मण्डल के सदस्य नितेन्द्र चौबे ने बताया कि दुनिया भर में मौजूद धाम के गुरू भाईयों एवं गुरू बहिनों से संचार माध्यमों से अपील की गई है कि वे जहां हैं वहीं से पूज्य गुरूदेव का जन्मोत्सव मनाएं और एक पौधा रोपें। श्री चौबे ने बताया कि पहले से आ चुके बड़ी संख्या में गुरू भाईयों को व्यवस्थित करने के इंतजाम किए गए हैं।

यह भी पढ़े : पण्डोखर धाम में क्षुद्र शक्ति निवारण अखाड़ा और बलि कुण्ड की स्थापना

उन्हें रूकवाने एवं गुरूदेव के सामान्य तरीके से दर्शन हो सकें इसके इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जन्मोत्सव के दिन 4 जुलाई को सुबह से पूजा अर्चना के बाद अभिषेक होगा और फिर गुरूदेव के दर्शनों का कार्यक्रम शुरू होगा। दो दिवसीय जन्म महामहोत्सव के पहले दिन तीन जुलाई को संगीत संध्या का कार्यक्रम रखा गया।

4 जुलाई को देश के विभिन्न स्थानों से संत, वृंद और राजपीठ के सदस्य आ रहे हैं जहां ददरूआ धाम के महंत जी पधार रहे हैं वहीं अयोध्या जी से हनुमान गढ़ी के महंत भी आ रहे हैं। कार्यक्रम में मलूक पीठाधीश्वर राजेन्द्र दास महाराज भी शामिल होंगे। वहीं प्रख्यात गायक कीर्तिदान गढ़वी, शीतल पाण्डेय, मनोज तिवारी, अक्षरा सिंह सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।

अधिकारियों ने किया निरीक्षण, एसपी ने कहा सुरक्षा के रहेंगे व्यापक इंतजाम

हाल ही में हाथरस की घटना को ध्यान में रखते हुए बागेश्वर धाम में आने वाले लाखों लोगों को व्यवस्थित दर्शन दिलाकर उन्हें वहां से गतंव्य के लिए निकालना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती से कम नहीं है लेकिन पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा इसके इंतजाम किए गए हैं।

यह भी पढ़े : चित्रगुप्त धाम पर 86 बांमासिक शिव अभिषेक एवं चित्र गुप्त पूजा पाठ संपन्न

एसपी श्री जैन ने बताया कि 3 जुलाई को एएसपी विक्रम सिंह, खजुराहो एसडीओपी के साथ बागेश्वर धाम में जन्म महोत्सव को लेकर सुरक्षा हेतु निरीक्षण किया। वहीं भीड़ को नियंत्रित करते हुए बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर के आसानी से दर्शन हो सकें, इस हेतु पर्याप्त पुलिस बल प्राप्त हो चुका है।

उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय से पुलिस बल मिलने के साथ ही रीवा, सागर तथा पन्ना एवं दमोह से पुलिस बल आ चुका है। पुलिस बल को आवश्यक निर्देश देते हुए ड्यूटी पर तैनात किया गया है। भीड़ अधिक होना स्वाभाविक है लेकिन उसको नियंत्रित भी योजनाबद्ध तरीके से किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here