मास्क पहने अज्ञात बदमाश बच्ची लेने पहुँचा
स्कूल, प्रबंधन की बड़ी लापरवाही आई सामने
दतिया। दतिया शहर के नामचीन स्कूल रानी लक्ष्मीबाई पब्लिक स्कूल (Rani Laxmibai Public School) में आज एक छात्र का अपहरण (kidnapping) करने का प्रयास किया गया। जो छात्रा अपहरण होने से बाल बाल बच गई। लेकिन इससे पूरे घटनाक्रम में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आई है एवं सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है।
जब छात्रा के परिजन इस घटना का विरोध कर स्कूल परिसर में हंगामा किया तो उन्हें इस मामले को दबाने का प्रयास किया गया। बता दे घटनाक्रम बुधवार की दोपहर 1.00 बजे का है, जब आरएलपीएस (Rani Laxmibai Public School) स्कूल की छुट्टी हो रही थी तो इसी बीच अज्ञात व्यक्ति मास्क पहने स्कूल पहुंचा और एक 5 वर्षीय छात्रा को अपने साथ ले जाने लगा।
Also Read : एसपी मिश्रा ने ली निजी स्कूल संचालकों की बैठक
लेकिन इसी समय छात्र को लेने आए उसके चाचा शिवम सचदेवा ने उसे व्यक्ति को देख लिया और छात्रा को अपने साथ ले जाने का विरोध किया तो उसने कहा कि मैं भी छात्र को लेने आया हूं। मुझे पहुंचाया गया है लेकिन असली जानकारी अज्ञात व्यक्ति को दिए तो शिवम ने देकर कहा उसका चाचा हूं तो वह उल्टा ही चाचा से लड़ने लगा। अपने आप को फंसा होता हुआ देख मौका पाकर बदमाश भाग निकला।
लेकिन यह घटनाक्रम स्कूल प्रबंधन की पोल खोलता हुआ नजर आया है। यह घटना स्कूल परिसर में लगे सीसी कैमरा में कैद हुई है, लेकिन स्कूल प्रबंधन अपने इस घटनाक्रम को और नाम खराब होने की वजह से दबाने का प्रयास कर रहा है। जब इस छात्रा का अपहरण करने की जानकारी लगी तो वहीं पर और भी अन्य स्कूलों की छात्रों के अभिभावक पहुंचे थे।
तो उन्होंने भी इस घटना का विरोध किया तो स्कूल प्रबंधन हरकत में न आते हुए उल्टा ही लोगों से इस मामले को दबाने का प्रयास करने लगा। परिजन अज्ञात बदमाश व स्कूल प्रबंधन के विरोध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराने कोतवाली पहुंचे।