1 जुलाई से प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में आयोजित होगा दीक्षारंभ कार्यक्रम

2925
Convocation ceremony at Prime Minister's College of Excellence from July 1

दतिया। नगर के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय पी.जी. कॉलेज दतिया में 1 से 3 जुलाई, तक दीक्षारंभ एवं प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

इसके अंतर्गत महाविद्यालय की स्नातक प्रथम वर्ष एवं स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में प्रवेशित छात्र-छात्राओं हेतु ज्ञानमय स्वागत उत्सव का आयोजन होगा।

इसके माध्यम से विद्यार्थियों को महाविद्यालय की मूलभूत सुविधाओं, उपलब्ध पाठ्यक्रम, विद्यार्थियों को मिलने वाली विविध छात्रवृत्तियों, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत विषय का चुनाव करना एवं एनसीसी, एनएसएस, स्वामी विवेकानंद प्रकोष्ठ, इको क्लब, पी.जी. केमिकल सोसायटी जैसी गतिविधियों से नव प्रवेशित विद्यार्थियों को अवगत कराया जाएगा।

Read Also : मेडिकल कॉलेज दतिया में एमबीबीएस पाठ्यक्रम में अगले सत्र से 150 सीट्स पर मिलेगा प्रवेश

तीन दिवसीय यह दीक्षारंभ कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। संस्था के प्राचार्य डॉ. डी.आर. राहुल ने बताया कि सत्र 2024- 25 में प्रवेश लेने वाले स्नातक और स्नात्तकोत्तर विद्यार्थियों के लिए यह कार्यक्रम अत्यंत मूल्यवान है।

इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय वाणिज्य सभागार कक्ष क्रमांक -1 में किया जाएगा। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वासुदेव सिंह जादौन ने बताया कि विद्यार्थियों को महाविद्यालय की प्रयोगशालाओं स्मार्ट क्लासेस, और पुस्तकालय का भ्रमण भी कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here