कार पर की गई ताबड़तोड़ फायरिंग
फायरिंग में बाल बाल बचे रामू गुर्जर
दतिया। दतिया जिले के पूर्व युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष रविन्द्र सिंह उर्फ रामू गर्जर पर रविवार को दतिया से 15 किलोमीटर दूर धीरपुरा क्षेत्र में उनकी कार पर फायर कर हमला किया गया जिसमें वह तथा उनके साथ बैठे अन्य लोग बाल बाल बचे। जिसकी नामजद एफआईआर धीरपुरा थाना में दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार 30 जून रविवार को कांग्रेस नेता रविन्द्र उर्फ रामू गुर्जर अपने साथियों के साथ दतिया से इन्दरगढ़ कार से जा रहे थे। तथी शाम लगभग 4.30 बजे धीरपुरा निकलने के बाद रास्ते में एक ढाबे के पास स्कॉपियों में घात लगाये बैठे धर्मेन्द्र गुर्जर, रामवीर गुर्जर, एवं राजा गुर्जर ने कांग्रेस नेता रामू गुर्जर की कार पर बंदूक से फायर कर दिये। और छिकाऊ ग्राम तक पीछा किया। तथा आबादी वस्ती देखकर तीनों लोग दतिया की ओर भाग निकले।
हालाकि फायरिंग में रामू गुर्जर एवं उनके अन्य साथ बाल बाल बच गये किसी को भी कोई जानमाल की हानि नही हुई। वही धीरपुरा पुलिस ने फरियादी रामू गुर्जर की रिपोर्ट पर तीनों के विरूद्व धारा 336, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।