डॉ हेमंत जैन क्लिनिक द्वारा इस साल का छटवा निःशुल्क परामर्श शिविर संपन्न।
शिविर में कुल 46 मरीजों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
दतिया। डॉ हेमंत जैन (Dr. Hemant Jain) द्वारा हर महीने की तरह जून माह के अंतिम रविवार को यानि 30 जून को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर (Free Health Camp) का आयोजन किया । यह इस साल का छटवा स्वास्थ्य शिविर था इस शिविर में कुल 46 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।
शिविर में मधुमेह (diabetes), मोटापा (obesity) , कोलोस्ट्रोल (Cholesterol) के मरीजों को उपचार के साथ उचित खानपान और व्यायाम की सलाह भी दी गयी। डॉ हेमंत जैन के अनुसार इन बिमारियों में लाइफ स्टाइल मॉडिफिकेशन (Life style modification) का महत्व बहुत ज्यादा है क्यों की ये बीमारियां ख़राब जीवन शैली की वजह से समाज में बढ़ रही है।
Also Read : डॉ हेमंत जैन क्लिनिक पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न
आज हर 10 में से एक व्यक्ति मधुमेह से पीड़ित है और इतने ही मरीज प्री डायबिटीज से भी पीड़ित है
उचित व्यायाम यानि एक्टिब रहने और संतुलित भोजन लें से मधुमेह का खतरा कम हो जाता है और मधुमेह के मरीजों को कम दवाओं से ब्लड शुगर नियंत्रित किया जा सकता है।
इस शिविर में समाज सेवी कौशल पाठक , अनिल शाक्य , मयंक पुरोहित, सोनू कुशवाह और नरेंद्र कुशवाह का सहयोग रहा।