कृष्णकांत दौहरे
सीहोर इछावर। पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा थाना रेहटी क्षेत्र में हुई चोरी के चोरो को पकडने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी बुदनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये चोरी का माल बरामद कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
फरियादी जगदीश प्रसाद पिता स्व.गोरेलाल नाविक उम्र 55 साल निवासी सलकनपुर ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए कहां की खेत में बने टीनशैड में बोरवेल में डेढ हास पावर की टारो कंपनी की पानी की मोटर डाली थी जो दिनांक 25/6/24 को मोटर से पानी नही आने पर मैने खेत पर जाकर देखा तो टीनशैड के पीछे से तोडकर कोई अज्ञात चोर बोर की पानी की मोटर व काली केविल लगभग 100 फिट और मोटर में बांधने की टोचन (रस्सी) निकालकर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना रेहटी में अपराध क्रमांक 349/24 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस द्वारा कार्यवाही
प्रकरण में मुखबिर सूचना एवं फरियादी के द्वारा संदेही राज उर्फ विकास से बारिकी से पूछताछ करने पर अपने साथ रोहन, मनीष, सुमित और राकेश के साथ मिलकर चोरी करना बताया टीम के द्वारा चोरी गई पानी की मोटर टारो कम्पनी व काली केविल 100 फीट और मोटर बाधने की टोचन (रस्सी) एवं घटना में मे प्रयुक्त मोटर साईकिल साईन डच् 37 र्ड 3153 व टवेरा कार क्रमांक ळश्र18 ठफ 0825 को जप्त कर पाँचो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।
आरोपियो के नाम व पता
राज उर्फ विकास पिता राधेश्याम चोरसिया (केवट) उम्र 19 साल निवासी रोप वे मोहल्ला सलकनपुर थाना रेहटी जिला सीहोर।
रोहन गौर पिता विनोद गौर उम्र 21 साल निवासी रोप वे मोहल्ला सलकनपुर थाना रेहटी जिला सीहोर।
मनीष जादव पिता अनिल जादव उम्र 18 साल निवासी नए बस स्टेण्ड के पास मल्टी रेहटी जिला सीहोर।
भैरव उर्फ सुमित पिता सालिगराम दायमा उम्र19 वर्ष नि. ऊँचाखेडा थाना बुदनी जिला सीहोर।
राकेश नाबरे पिता पूरन लाल उम्र 20 साल निवासी ऊँचा खेडा थाना बुदनी जिला सीहोर।
सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, टीम प्रभारी सउनि भंवानीशंकर सिकरवार, सउनि राजेश यादव, प्रआर. राममनोहर यादव, आर. रामूलाल उइके, आर. मनोक परते की सराहनीय भूमिका रही।