दतिया। दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र मिश्रा (Datia Superintendent of Police Virendra Mishra) द्वारा दतिया जिले में हो रहे अपराधों पर तुरंत कार्यवाही करते हुये अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। कुछ समय से दतिया जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है जिसमें लूट, चोरी, हत्या जैसी वारदातों में बढ़ोत्तरी हो हुई है। जिन पर अंकुश लगाने के लिये दतिया जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है व तुरंत की कार्यवाही करें।
इसी के अन्तर्गत थाना थरेट पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को महज 36 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 26.06.2024 को फरियादिया पीडिता द्वारा थाना थरेट मे उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि आरोपी विजय पुत्र मोहन केवट उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम कंजौली द्वारा पीडिता के साथ दिन के समय घर में घुसकर दुष्कर्म किया।
Also Read : एसपी मिश्रा ने ली निजी स्कूल संचालकों की बैठक
अतः रिपोर्ट पर से आरोपी विजय केवट के विरुद्ध थाना थरेट पर अप क्र.101/24 धारा 376,450 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेकर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए अतः निर्देशों के पालन में टीम गठित की गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनिल शिवहरे व एसडीओपी सेवढ़ा अखिलेश पुरी गोस्वामी के मार्गदर्शन में उक्त टीम के द्वारा आरोपी विजय केवट निवासी कंजौली को मात्र 36 घण्टे मे गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में उनि अमर सिंह गुर्जर थाना प्रभारी थरेट, उनि. हरेंद्र सिंह भदौरिया, एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।