थाना बाग एवं चौकी डेहरी पुलिस को मिली दूसरी बडी सफलता।
पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
चौकी डेहरी में घटित लूट की वारदात को करना किया कबूल।
आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी के जेवर वरामद।
आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा व कारतूस किया जप्त।
2 आरोपी भागने में रहे कामयाब।
पन्नालाल बघेल मनावर
धार। पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह द्वारा डकैती, लूट, चोरी जैसे गंभीर अपराधों में संलिप्त आरोपियो की धड़पकड़ हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ. इंद्रजीत बाकलवार के निर्देशन में धार जिलें के समस्त सी.एस.पी./एस.डी.ओ.पी, थाना प्रभारियों को उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी तारतम्य में 26 व 27 जून को बाग पुलिस द्वारा गिट्टी खदान के ऑफिस में घुसकर नगदी लूटने की योजना बनाते हुए 03 बदमाशो को रंगे हाथ गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 नग 12 बोर का देशी कट्टा मय 01 जिंदा कारतूस, 01 लोहे की रॉंड, 01 लोहे की सब्बल कुल मश्रुका कीमती 5,300/- रुपये का बरामद जप्त कर उनके विरूद्ध थाना बाग में अपराध क्रमांक धारा 399, 402 भादवि व 25(2) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियो के नाम
- सुनिल पिता रिछुसिंह उर्फ रिछु मण्डलोई जाति भील उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम मगरदा खाड़ापुरा थाना बाग जिला धार (म.प्र.)
- सोहन पिता उगरसिंह मण्डलोई जाति भीलाला उम्र 32 साल निवासी ग्राम अंजनखेड़ी थाना बाग जिला धार (म.प्र.)
- जीवन पिता डोंगरसिंह वसुनिया जाति भील उम्र 20 साल निवासी ग्राम मगरदा थाना बाग जिला धार (म.प्र.)
- गिरफ्तारशुदा सुनील, सोहन व जीवन से पुछताछ करते उनके द्वारा घटना दिनांक-16.06.2024 की रात्रि को संजय पिता फुलसिह खरत निवासी डेहरी बाग रोङ के घर में घुसकर नगदी और सोने, चाँदी के गहने चुराकर ले जाना की वारदात को कबूल किया। साथ ही पुलिस वाहन के आ जाने पर उसपर फायर कर हमला करने की बात कबूली
Also Read : घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट: अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना को दिया अंजाम
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह द्वारा स्वयं घटना स्थल पर जाकर निरीक्षण किया गया था साथ ही शीघ्र आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।
थाना बाग पुलिस द्वारा आरोपी सोहन से घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा मय जिंदा कारतूस जप्त कर लिया है। साथ ही टीम द्वारा आरोपियो द्वारा कबूल की गई उपरोक्त वारदात में लूट के मश्रुका में से सोने का मंगल सुत्र, 01 चाँदी का कन्दौरा, 04 पायजप, छः चाँदी की बिछोङी, नगदी तीन हजार कुल मश्रुका, 1,20000/- रुपये को जप्त कर लिया है। पीआर सुदा आरोपीयो को न्यायालय कुक्षी पेश जावेगा।
सराहनीय कार्य
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बाग निरीक्षक कैलाश चौहान, चौकी प्रभारी डेहरी उनि जगदीश चौहान, ,प्रआर.840 बिशन मुझाल्दा, प्रआर.10 मालसिंह, प्र.आर.830 भावसिह, प्र.आर.797 सोहन, प्र.आर.128 मांगीलाल, आरक्षक 26 सोनु, प्र.आर.53 लोकेश शुक्ला, आर.199 दुर्गेश, आर.891 शहादर, आर. 1145 राजु, का विशेष योगदान रह है।
Also Read : अबैध 315 बोर के कट्टा एवं कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तार
आरोपी द्वारा कबूल की गई वारदात का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है
दिनांक 16-17.06.2024 की दरमियानी रात करीब 02रू00 बजे अज्ञात 03-04 बदमाश, थाना बाग क्षेत्रांतर्गत डेहरी-बाग रोड स्थित पुरानी जिनींग फेक्ट्री के पास फरियादी संदीप के मकान में चोरी की नियत से घुस गए थे। चौकी डेहरी पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल उस मकान की घेराबंदी की गई तो बदमाशगण ने पुलिस की गाडी को देखकर फायर कर भागने लगे।
बदमाशो के फायर से चौकी डेहरी की पुलिस मोबाईल के प्रायवेट ड्रायवर राजु पिता सारथिया जामोद निवासी डेहरीपुरा घायल हो गया। दिनांक 17.06.2024 को थाना बाग में फरियादी राजु की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 249/24 धारा 307, 34 भादवि एवं फरियादी संदीप की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 250/24 धारा 457,380 भादवि का अपराध अज्ञात बदमाशो के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।