देश की सर्वश्रेष्ठ सुंदरता ही स्वच्छता है – अर्पित गुर्जर

4795
Cleanliness is the best beauty of the country - Arpit Gurjar

भोपाल / हरदा। जैसे हम सभी को मालूम है कि हमारा भारत देश स्वच्छता में भी अव्वल है हमारे भारत देश की शान ही स्वच्छता है स्वच्छता ही सबसे महत्वपूर्ण है हम सभी के लिए स्वच्छता से ही हमारा भारत देश व संपूर्ण दुनिया की सुंदरता दिखाई देती है।

हम जैसे हम हमारे घर एवं आसपास की जगह साफ रखते हैं वैसे ही हमारे मोहल्ले गली तहसील जिला एवं संपूर्ण जगह हमेशा साफ सफाई रखनी चाहिए गंदगी फैलने व फैलाने से बहुत सारी बीमारियां फैलती है। जिससे हमारे आसपास के वातावरण खराब होते हैं ।

गंदगी फैलती है तो बीमार पड़ने लगते हैं लोग साथ ही जीव जंतु जानवर सब बीमारी के शिकार होते हैं हमेशा आप सफाई को ध्यान में रखते हुए काम करना चाहिए। साफ सफाई से हमारे आसपास का वातावरण अच्छा और सुंदर रूप से अच्छा दिखता है।

Read Also : जब रखेंगे पर्यावरण का ध्यान तभी बनेगा हमारा देश महान – प्रोफेसर गुर्जर

देश की सर्वश्रेष्ठ सुंदरता में स्वच्छता भी आता है साथ ही सफाई को लेकर लोगों को जागरूक करना पड़ेगा साथ ही लोगों को गंदगी फैलाने से रोकना पड़ेगा एवं उन्हें समझाते हुए बताना चाहिए कि गंदगी ना फैलाएं इससे होने वाले दुष्परिणाम बहुत अधिक होते हैं।

हमारे भारत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाए गए अनेक स्वच्छता अभियान से लोगों को जागरूक किया एवं लोगों ने साफ सफाई को लेकर अपना अपना योगदान दिया उक्त बातें युवा नेता समाजसेवी जेडीयू के पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व प्रदेश सचिव अखिल भारतीय वीर युवा गुर्जर महासभा सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी सदस्य मा. प्रोफेसर अर्पित गुर्जर जी ने कहीं कि हमारे देश की शान हमारे देश की सुंदरता स्वच्छता ही है जिसे हम सभी को मिलकर देश की साफ-सफाई को ध्यान देते हुए काम करना चाहिए।

लोगों को जागरुक कर सफाई में ध्यान देना पड़ेगा जैसे हमारे समाज के लिए सब जरुरी है उसी में सफाई भी बहुत महत्वपूर्ण है विगत सालों से मध्य प्रदेश के इंदौर शहर साफ-सफाई में नंबर वन पर चल रहा है सफाई को लेकर सरकार तो कम कर रही है परंतु हमें भी जागरूक होकर एवं जागरूक कर लोगों को साफ सफाई का महत्व समझाना पड़ेगा और कड़ी मेहनत कर देश के साथ सफाई में हाथ बटाना चाहिए एवं जहां गंदगी दिखे वहां गंदगी साफ करें और अब पहले सेभी हमारा भारत देश बहुत स्वच्छ रहता है।

Read Also : मध्य क्षेत्र के खेलकुद प्रतियोगिताओं की मेजबानी करेगा जिला सीहोर

भोपाल भी साफ-सफाई के मामले में पहले करते हुए साफ सफाई द्वारा बहुत काम किए गए गुर्जर ने भी पहले साफ सफाई संबंधित बहुत सारे लेख लिखे एवं साफ सफाई को लेकर बहुत सारे काम किया उन्होंने लोगों को जागरूक किया गुर्जर समाज के साथ मिलकर उन्होंने साफ सफाई का अभियान चलाया साथ ही लोगों से अपील कर साफ सफाई का ध्यान रखना को बोला और ज्यादा से ज्यादा साफ सफाई के अभियान से जुड़कर समाज व देश के काम में हाथ बटाएं जैसे अपने घर को व आसपास सफाई का ध्यान रखते हैं।
वैसे ही सब जगह सफाई का ध्यान रखें और सभी से निवेदन किया की सभी वर्ग के लोग साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें ताकि हमारा भारत देश और भी अधिक सुंदर व स्वच्छ दिखे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here