Jatara : छात्रावास में किया गया वृक्षारोपण

3008

जीवन में जिस तरह अपनी दैनिक दिनचर्या के लिए स्वास्थ जीवन जीने के लिए जल की आवश्यकता है इसी तरह वृक्ष का महत्व जीवन में अति आवश्यक है – मुकेश तिवारी

Tree plantation was done in Jatara hostel

लाली झा
जतारा। मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) के मुखिया प्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) के निर्देशानुसार आज पूरे मध्यप्रदेश में प्रदेश की अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति एवं मैट्रिक छात्रावास (Scheduled Caste, Scheduled Tribe and Matric Hostel) समस्त छात्रावास में वृक्षारोपण (tree planting) कार्यक्रम महोत्सव मनाया गया।

इसी तारतम में टीकमगढ़ जिले के जतारा विधानसभा (Jatara Assembly) के जतारा छात्रावास में समस्त नगर के जनप्रतिनिधि के मार्गदर्शन में एवं समस्त छात्रावास के छात्रावास प्रभारी और स्टाफ के साथ हर्ष उल्लास के साथ वृक्षारोपण किया गया।

Read Also : बदलती जलवायु ने किसानों को किया नयी बागवानी पद्धतियों को अपनाने पर मजबूर

भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मुकेश तिवारी ने कहा जीवन में जिस तरह अपनी दैनिक दिनचर्या (daily routine) के लिए स्वस्थ जीवन जीने के लिए जल की आवश्यकता है इसी तरह वृक्ष का महत्व जीवन में अति आवश्यक है आने वाली हमारी पीढ़ी सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण में दिए और पेड़ की छांव मिले शुद्ध ऑक्सीजन (Pure Oxygen) मिले और हम स्वस्थ और हमारे बच्चे स्वस्थ रहें।

इसी कामना के साथ समस्त लोगों ने आज छात्रावास में जाकर वृक्षारोपण किया और पर्यावरण को जीवित रखने के लिए अपने-अपने नाम का अपने हाथों से पेड़ लगाकर के उन्हें जीवित रखने के लिए संकल्प भी लिया ताकि वह हमें और हमारे स्वस्थ जीवन को आने वाले समय में लाभान्वित करें।

इसी तारतम में नगर परिषद जतारा के समस्त पार्षद बाबूलाल गुप्ता पवन दीवान रिंकू पठान देवेंद्र अहिरवार शिवाजी साहू प्रदेश के अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष गणेश आदिवासी मंडल अध्यक्ष प्रशांत खरे पूर्व जिला उपाध्यक्ष मुकेश तिवारी महेश चौबे नारायण साहू अमित मामा मुकेश खटीक अमित सूत्रकर एवं समस्त छात्रावासों के प्रभारी एवं समस्त भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here