दतिया विधायक राजेन्द्र भारती ने लगाया जन दरबार सुनी पीड़ितों की समस्याऐं

3051

शासन, प्रशासन जनता की समस्याओं में सुधार करने में असफल, अब न्यायालय का रूख जरूरी -भारती

Datia MLA Rajendra Bharti organized a public court

दतिया। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)सूबे की सरकार माह के प्रत्येक मंगलवार के दिन विभिन्न समस्याओं से पीड़ित लोगों की जनसुनवाई करती है, लेकिन विपक्ष में बैठे कांग्रेस पार्टी के दतिया विधायक राजेन्द्र भारती (Datia MLA Rajendra Bharti) ने भी अपने निवास पर जन दरबार लगना शुरू कर दिया है और लोगो की सुनवाई कर समस्या का हल करने का प्रयास कर रहे हैं।

बुधवार को भी उन्होंने अपने निवास पर पीड़ितों की जनसुनवाई की और जनता दरबार लगाकर लोगों की सुनवाई कर उनके समस्याओं से अवगत होते हुए उन्हें हर संभव मदद एवं समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया है। बता दे की दतिया विधायक भारती कांग्रेस पार्टी से विधायक हैं और वह विपक्ष के बड़े नेता के रूप में भी जाने जाते हैं। दतिया में इन दोनों अघोषित बिजली कटौती (unannounced power cuts) एवं जल संकट (Water crisis) की समस्या बनी हुई है। जिससे लोग जूझ रहे है।

Read Also : अपनी नाकामी छिपाने पूर्व गृहमंत्री पर आरोप लगा रहे हैं दतिया विधायक – बृजेश दुबे

इसी के चलते उनके पास अपनी समस्या लेकर पहुंच रहे हैं। साथ विभिन्न समस्याओं से पीड़ित जैसे आवास एवं आवास की किस्त नहीं मिलना, जमीन संबंधित मामले के आवेदन भी उनके पास पीड़ितों द्वारा पहुंच जा रहे हैं और उनकी समस्या सुनकर वह जिला प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा कर उन्हें हल करने का प्रयास किया जा रहा है।

बता दे की विधायक भारती प्रशासनिक बॉडी पर कसावट के चलते समस्या का हल कराने के लिए जाने जाते हैं। वहीं उन्होंने जनसुनवाई करते हुए कहा है कि दतिया जिले में भाजपा शासन, प्रशासन इतना है हठधर्मी हो चुका है कि जिला कांग्रेस एवं जनता द्वारा तमाम आंदोलन करने के पश्चात भी समस्या में सुधार करने पूर्ण रूप से असफल रहा है।

अब इस भीषण जल संकट एवं विद्युत कटौती को लेकर विधानसभा में भी प्रश्न लगाए है तथा जल्द ही न्यायालय में ले जाकर इस मामले को हाल करेंगे। जिसकी तैयारी वह कर चुके हैं। जनसुनवाई के दौरान सुरेश झा, रामू गुर्जर, पातीराम पाल फौजी तथा अन्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आए पीड़ित लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here