मानसून हुआ सक्रिय: दतिया में एक घण्टे जमकर बरसे बादल

2987

नगर पालिका की बारिश पूर्व तैयार नही
लोगों के घरों में भरा पानी

Clouds rained heavily for an hour in Datia

दतिया। Clouds rained heavily for an hour in Datia : मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय होने के साथ ही बुधवार को दतिया जिले में भी बरूण देव ने अपने साक्षात दर्शन देते हुए मूसलाधार बारिश कर दी। बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।
तो वही लोगों ने बारिश के पानी मैं भीगने का भी लुफ्त उठाया।

बता दे की काफी दिनों से दतिया में उमस भरी गर्मी पड़ रही थी और एक बार प्री मानसून की बारिश होने के पश्चात लोग गर्मी से बेचौन हो रहे थे। जिससे लोगों को मानसून की बारिश का इंतजार था। मानसून की बारिश बुधवार को हुई और दतिया शहर में काफी जोरदार घने बादल बरसे और शहर पानी से तरवदर हो गया।

यह भी पढ़े : जब रखेंगे पर्यावरण का ध्यान तभी बनेगा हमारा देश महान – प्रोफेसर गुर्जर

दतिया शहर की घनी बस्तियों में बारिश का पानी घरों में भरने से नगर पालिका दतिया की वर्षा पूर्व तैयारी की पोल खोलती नजर आई तो वही वह अभी तक वर्षा के पूर्वानुमान अनुसार बारिश से निपटने के लिए चौक नाल नालों की सफाई नहीं कर सकी है। जिसके चलते दतिया शहर के निचली बस्ती एवं घनी बस्तियों में बारिश का पानी घरों तक पहुंचाने की संभावना है

तो वहीं कई जगह पर भी बारिश का पानी घर तक पहुंच गया। जिसमें दतिया के स्थानीय छोटा बाजार में 1 घंटे की बारिश होने से सड़क पर पानी भरता हुआ नजर आया। लोगों के घरों में तक बारिश का गंदा पानी पहुंच गया। जिससे लोग खासा परेशान हुए और उन्होंने बारिश होने से राहत की सांस ली है।

किसान भी हुआ तैयार

खेती किसानी को भी इस बारिश का इंतजार था और बारिश होने से अब किसानों ने खरीफ के सीजन की तैयारी शुरू कर दी है। दतिया जिले के किसान बारिश होने का इंतजार कर रहे थे और बारिश होने के साथ ही अब किसानों के खेतों में पानी पड़ चुका है अब वह पलेवा करने के साथ ही मूंगफली, धान आदि फसल लगाने की तैयारी कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here