आरोपी के क़ब्ज़े से टेबलेट व नगदी 10,000 रुपए हुए जप्त,
कृष्णकांत दौहरे
सीहोर/भैरूंदा। फरियादी गणेश मीना निवासी गुलाब विहार कालोनी भैरुंदा ने रिपोर्ट किया की सोमवार को उसने अपने खेत के चने गल्ला मण्डी भैरुंदा में 70,000/- में बेचे थे। जो रुपए उसने अपने घर के अंदर पलंग पेटी के अंदर रख दिए थे।
26 अप्रैल को दोपहर वह अपने परिवार के साथ घर पर ताला लगा कर अपने ससुराल जिला देवास गया था । दिनाँक 30.04.2024 के दोपहर करीब 12.30 बजे घर आकर देखा पाया कि पलंग पेटी के अंदर रखे नगदी 70,000 रुपए नहीं थे कोई अज्ञात चोर घर सूना देखकर रुपए चोरी कर ले गया । फरियादी की रिपोर्ट पर अप क्र. 215/24 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Read Also : घरों मे चोरी करने वाली महिला पारदी गैंग के सदस्य गिरफ्तार
रविवार को घटना क्रमांक 02 दिनाँक 23.06.2024 को फरियादी रामदयाल निवासी भाईलाल कालोनी ने रिपोर्ट किया की वह दिनाँक 13.05.2024 को सुबह अपने परिवार के साथ बाहर शादी में गया था दिनाँक 15.05.2024 को दोपहर घर आकर देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था घर के अंदर देखा तो कमरे में रखी अलमारी का दरवाजा टूटा हुआ था जिसके अंदर रखे सोने के जेवर , एक मोबाईल टैबलेट (लेनेवो कंपनी का )कुल कीमती लगभग 90,000/- के नहीं थे जो कोई अज्ञात चोर रात्रि के समय घर में घुस कर चोरी कर ले गया है । जिस रिपोर्ट पर अप क्र. 312/24 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सीहोर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी जी के द्वारा चोरी गए मश्रुका की तलाश व अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग व एसडीओपी श्री दीपक कपूर के मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी भेरुंदा निरीक्षक घनश्याम दांगी के नेतृत्व में द्वारा अपराध क्रमांक 215/24 व अप क्र. 312/24 धारा 457,380 भादवि में अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु टीम गठित की गयी
Read Also : Sehore News- शहीद स्माकर बदहाल, पार्क में उग रहीं खरपतवार व कटीली झाड़ियां
आरोपी की तलाश हेतु मुखबिर तत्रं को सक्रिय किया गया व तकनीकी सहायता प्राप्त किया जिसके परिणास्वरुप दिनांक 24/06/2024 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी आयान खान पिता मुबारिक खान उम्र 19 साल निवासी मिया मोहल्ला के कब्जे से चोरी गए मश्रुका एक लेनेवो कंपनी का टेबलेट व नगदी 10,000/- रुपए आरोपी द्वारा पेश करने पर विधिवत् जप्त किया आरोपी द्वारा बताया गया कि घटना में उसका एक अन्य साथी भी शामिल है जिसके साथ मिलकर उसने चोरी की थी बाद आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भैरूंदा पेश किया गया। जहाँ से माननीय न्यायालय व्दारा आरोपी को जेल भेजक गया, अन्य आऱोपी की तलाश जारी है।
एक लेनेवो कंपनी का टेबलेट कीमती 10,000/- व नगदी 10,000/- रुपए कुल कीमती करीबन 20,000/- रुपए का आरोपी के कब्जे से विधिवत् जप्त किया गया। आरोपी आयान खान पिता मुबारिक खान उम्र 19 साल मियां मोहल्ला भैरुंदा निवासी हैं। सराहनीय भूमिकादृ उनि श्याम कुमार सूर्यंवंशी , प्रआऱ. 283 धर्मेन्द्र सिहं गुर्जर , आर. 818 दीपक जाटव, आर.547 आंनद गुर्जर का सराहनीय योगदान रहा।