दुल्हन को मौत के घाट उतारने वाले सनकी प्रेमी ने मुरैना में की सुसाइड

3089
The crazy lover who killed his bride committed suicide in Morena

दतिया। The crazy lover who killed his bride committed suicide in Morena : दतिया के सिनावल थाना क्षेत्र के ग्राम वरगांय निवासी आरोपी दीपक अहिरवार ने मुरैना (Morena) की एक धर्मशाला में आत्महत्या (Suicide) कर अपनी जीवन लीला भी समाप्त कर ली है।

बता दे कि आरोपी अपने ग्राम वरगांय की युवती काजल अहिरवार की झांसी (Jhansi) में ब्यूटी पार्लर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद आरोपी फरार चल रहा था। जिसे झांसी पुलिस तलाश कर रही थी। पुलिस दतिया में उसके गांव पहुंची थी।

मृतिका काजल से आरोपी एक तरफा प्यार करता था। वहीं झांसी में मृतिका काजल की शादी थी। तभी आरोपी वहाँ भी पहुंच गया और उसने ब्यूटी पार्लर में तैयार होने गई तो पार्लर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। इसका घटना सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

शादी के लिये तैयार होने गई दुल्हन को आशिक ने ब्यूटी पार्लर में मारी गोली

The bride who was getting ready for the wedding was shot by her lover in the beauty parlor

उत्तर प्रदेश के झांसी में अपनी प्रेमिका को गोली मार कर फरार हुए युवक ने मुरैना शहर में पुलिस की दबिश के डर से काशीबाई धर्मशाला में फाँसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त। मौके पर पहुंची थाना स्टेशन रोड पुलिस एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी चल रही जांच पड़ताल में जुटे हुए है।

बताया जा रहा है की आरोपी के द्वारा अपनी प्रेमिका की शादी दूसरी जगह तय हो जाने से नाराज होने के चलते ब्यूटी पार्लर में अपनी प्रेमिका को गोली मारने की घटना को अंजाम दिया गया था।

Read Also

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here