दतिया। The crazy lover who killed his bride committed suicide in Morena : दतिया के सिनावल थाना क्षेत्र के ग्राम वरगांय निवासी आरोपी दीपक अहिरवार ने मुरैना (Morena) की एक धर्मशाला में आत्महत्या (Suicide) कर अपनी जीवन लीला भी समाप्त कर ली है।
बता दे कि आरोपी अपने ग्राम वरगांय की युवती काजल अहिरवार की झांसी (Jhansi) में ब्यूटी पार्लर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद आरोपी फरार चल रहा था। जिसे झांसी पुलिस तलाश कर रही थी। पुलिस दतिया में उसके गांव पहुंची थी।
मृतिका काजल से आरोपी एक तरफा प्यार करता था। वहीं झांसी में मृतिका काजल की शादी थी। तभी आरोपी वहाँ भी पहुंच गया और उसने ब्यूटी पार्लर में तैयार होने गई तो पार्लर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। इसका घटना सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
उत्तर प्रदेश के झांसी में अपनी प्रेमिका को गोली मार कर फरार हुए युवक ने मुरैना शहर में पुलिस की दबिश के डर से काशीबाई धर्मशाला में फाँसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त। मौके पर पहुंची थाना स्टेशन रोड पुलिस एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी चल रही जांच पड़ताल में जुटे हुए है।
बताया जा रहा है की आरोपी के द्वारा अपनी प्रेमिका की शादी दूसरी जगह तय हो जाने से नाराज होने के चलते ब्यूटी पार्लर में अपनी प्रेमिका को गोली मारने की घटना को अंजाम दिया गया था।