Datia News | रंजिशन युवक पर चलाई गोली: घायलावस्था में इलाज जारी

3075
Bullet fired on a youth due to enmity Treatment continues in injured condition

दतिया। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम अगोरा में रंजिश के चलते युवक की मारपीट कर दी एवं गोली मारकर घायल कर दिया। जिसके बाद घायल युवक को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है एवं इजाल जारी है।

बता दे कि गोली युवक की जांघ में लगी है। अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर (Trauma Center) में घायल का उपचार किया जा रहा है। घटना सोमवार दोपहर करीब तीन बजे की बताई गई है। जानकारी के मुताबिक घटना में घायल 23 वर्षीय यशपाल सिंह उर्फ राजा पिता अनूप सिंह बुंदेला निवासी गांव अगोरा ने बताया कि वह दोपहर मे अपने खेत टेक्टर लेने जा रहा था।

यह भी पढ़े : शादी के लिये तैयार होने गई दुल्हन को आशिक ने ब्यूटी पार्लर में मारी गोली

तभी रास्ते में आनंदपुर डेरा शंकर जी मंदिर के पास गांव के युवक शिवाजी, राजदीप, रविन्द्र अंशुल राजा परमार अपने दो अन्य साथियों के साथ घात लगाकर पहुंचे और रास्ता रोककर मारपीट करने लगे। युवक भागा तो गोली मार दी, जो युवक के जांघ में लगी है। घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीण पहुंच गए। परिजनों ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here