पी.जी. कॉलेज दतिया को जुलाई से मिलेगी बस सेवा की सौगात – प्राचार्य डी.आर.राहुल

3164
PG College Datia will get the gift of bus service from July - Principal D.R.Rahul

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस

दतिया। नगर के शासकीय पी.जी कॉलेज दतिया को राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस का दर्जा दिया जाने के साथ ही इस महाविद्यालय में कई नवाचार देखने को मिल रहे हैं। पीजी कॉलेज दतिया में समाजशास्त्र,भूगोल और गणित विषय में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है।

महाविद्यालय का रंग रोगन करने के साथ-साथ विद्युत, पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। अब दतिया नगर के विद्यार्थियों को इन पाठ्यक्रमों को पूरा करने के लिए दतिया के बाहर नहीं जाना पड़ेगा। फिल्म नवीन पाठ्यक्रमों का लाभ दतिया की छात्रों को मिलेगा इसके अलावा प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय पी.जी. कॉलेज दतिया में राज्य सरकार की पहल पर बस सेवा की शुरुआत की जा रही है।

Read Also : शादी के लिये तैयार होने गई दुल्हन को आशिक ने ब्यूटी पार्लर में मारी गोली

इस बस सेवा के माध्यम से दतिया नगर के आसपास के गांव के छात्र-छात्राएं इस बस के माध्यम से बिना किसी बाधा के महाविद्यालय में अध्ययन के लिए आ सकेंगेद्य इस बस सेवा के लिए विद्यार्थियों से नाम मात्र का मासिक शुल्क लिया जाएगाद्य बस सेवा के आरंभ होने से निश्चित रूप से विद्यार्थियों में अध्ययन एवं कक्षाओं के प्रति रुचि उत्पन्न होगी और वे नियमित रूप से कक्षाएं अटेंड कर सकेंगे।

महाविद्यालय में बस सेवा की शुरुआत होने से ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल हैद्य यह बस सेवा जुलाई के प्रथम सप्ताह में आरंभ हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here