डीसेंट इंग्लिश स्कूल में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद कर किया वृक्षारोपण

3044
Tree plantation was done in Decent English School in memory of Dr. Shyama Prasad Mukherjee

शमशी सिद्विकी
छतरपुर। आज 23 जून को भारतीय जनता पार्टी ने जिला छतरपुर में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर डीसेंट इंग्लिश स्कूल में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ मुखर्जी के कार्यों और व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए उनके बलिदान को याद किया गया।

इस अवसर पर डीसेंट इंग्लिश स्कूल में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्री चंद्रभान सिंह गौतम, श्रीमती ज्योति चौरसिया नगर पालिका अध्यक्ष, श्री पप्पू चौरसिया, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष व डीसेंट इंग्लिश स्कूल के प्रबंधक श्री अशोक दुबे व श्रीमती मयूरी दुबे के साथ भाजपा के अनेक गणमान्य नेता, स्कूल के प्राचार्य श्री राजीव जैन, संयोजिका श्रीमती श्रद्धा नगाइच, सुश्री साक्षी गुप्ता, श्रीमती मधु अग्रवाल, श्री विशाल एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं व अन्य स्टाफ तथा बच्चों के अभिभावक इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

The bag of a girl student returning after giving the MPPSC exam was looted

Datia News : MPPSC की परीक्षा देकर लौट रही छात्रा का बैग लूटा

सभा में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के कार्यों पर जिला अध्यक्ष श्री चंद्रभान सिंह गौतम ने प्रकाश डाला और इस अवसर पर पूरे जिले में वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए डीसेंट इंग्लिश स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में 11 वृक्ष लगाकर जन मानस को एक संदेश दिया गया और आवाहन किया गया कि आगामी जुलाई के प्रथम सप्ताह तक इस कार्यक्रम को पूरे देश में संचालित किया जाए और प्रधानमंत्री महोदय के कथन, एक वृक्ष मां के लिए, को कार्य रूप किया जाए।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री अशोक दुबे ने कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय का स्वागत किया और विद्यालय परिवार की ओर से इस वृक्षारोपण कार्यक्रम को जिला स्तर पर ले जाकर सफल बनाने का संकल्प किया। भारत माता की जय और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अमर रहे के उदघोष के साथ इस कार्यक्रम को संपन्न किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here