ग्राम विल्हारी में डा. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम संपन्न
दतिया। जब देश आज़ादी की लड़ाई लड़ रहा था तब बाबा साहब देश की स्वतंत्रता के साथ-साथ शोषित-वंचित समाज को हक़ दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। देश की आज़ादी के बाद भारत की सरकार ने बाबा साहब को संविधान लिखने का आग्रह किया और बाबा साहब ने ग़रीबों के जीवन में फैले अंधेरे को संवैधानिक हक़ अधिकार देके दूर किया इसलिए मैं बाबा साहब को मैं भारत का सबसे बड़ा महापुरुष मानता हूँ।
उक्त बात किसान नेता एवं दलित पिछडा समाज संगठन के प्रमुख दामोदर सिंह यादव ने मुख्य वक्ता के रूप में ग्राम विल्हारी में सभा में कही। सभा से पूर्व विल्हारी में बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण किया गया।
भाऊआपुरा बैठक में बोले दामोदर हम ही है विधायक
सभा को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि बाबा साहब में सारे हक़ अधिकार तो जमे दिये जिसमें सबसे बड़ा अधिकार वोट का दिया लेकिन हम उसका सही इस्तेमाल अभी तक नहीं सीख पाये इसीलिए हम संविधान विरोधियों की सरकार बना देते हैं और फिर उसकी रक्षा के लिए संघर्ष करते रहते हैं।
सभा को दतिया विधायक राजेंद्र भारती, करैरा के पूर्व विधायक प्रगीलाल जाटव,धीरू दाँगी,अशोक बागदा, डी.आर. राहुल,पातीराम पाल,सी ऐल बोद्ध, अमोल रावत, नाज़िम ख़ान,अमित राजपूत, जयराम पलिया, अंकुर पेंटर, मोदी यादव गुडा, गुडड्न पटेल सहित अनेक नेताओं संबोधित किया।
धर्म जाति नहीं मानवता हो राजनीति का आधार – दामोदर यादव