नशे की लत को छोड़ना है संभव – सुदीप तिवारी

3519
It is possible to give up drug addiction - Sudeep Tiwari

दतिया। बाल प्रगति शिक्षण संस्थान के तत्वाधान में एवं सामाजिक न्याय विभाग दतिया व मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद दतिया के निर्देशन में नशा मुक्त भारत नशा मुक्त दतिया अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान संस्थान के पदाधिकारीयों द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर राहगीरों को पुष्पमाला पहनकर नशे के दुष्प्रभावों के विषय में जागरूक किया गया।

इस दौरान संस्थान संचालक सुदीप तिवारी ने राहगीरों को समझाइए देते हुए कहा कि जो लोग नशे का सेवन करते हैं उनसे मेरा अनुरोध है कि नशे की लत को अपना जीवन बर्बाद करने मत दीजिए। अगर आप किसी तरह के तनाव में हैं तो अपने दोस्तों, अपने परिवार या अपने आस-पास के किसी व्यक्ति या संस्था से बात करें। कोई समस्या ऐसी नहीं होती है जिसका आप अपनी इच्छाशक्ति से सामना नहीं कर सकते। नशे की लत को छोड़ना बिल्कुल संभव है और आज से ही आप इस प्रयास को शुरू कर दीजिए। आप को सफलता अवश्य मिलेगी। आपके नशे की लत का लाभ कई असामाजिक तत्व भी उठा रहे हैं। नशीले पदार्थों को खरीदने के लिए दिए गए पैसे आपराधिक कार्यों में भी उपयोग होते हैं। मुझे विश्वास है कि आप अपनी भलाई तथा समाज और देश के हित में इस बुरी लत से बाहर निकलेंगे और सही दिशा में आगे बढ़ेंगे।

Read Also : आधुनिक युग में तकनीकी जीवन का हिस्सा – डॉ.जी.के. शर्मा

इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी हरिओम यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि दुनिया में कोई भी कार्य असंभव नहीं है, नशा भी छोड़ा जा सकता है, इसके लिए दृढ़ संकल्प लेना जरुरी है। व्यक्ति मनोरंजन के तौर पर नशे की शुरुआत करता है, लेकिन बाद में यह आदत में शुमार हो जाता है जिससे पूरे परिवार की मानसिक स्थिति के साथ-साथ आर्थिक स्थिति भी खराब हो जाती है।

इस दौरान राहगीरों को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर कौशल पाठक, चंद्रकांत तिवारी, छोटे खान, लाला यादव, दिनेश बघेल आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here