सेवढ़ा क्षेत्र से दिल और खून का नाता – दामोदर यादव
दतिया। सेवढ़ा विधानसभा क्षेत्र के चर्चित गांव ऊंचिया में जन्म लेने के कारण खून का नाता तो पहले से ही था लेकिन 2003 से लेकर 2023 तक 20 साल में गांव, गरीब, किसान और मजदूर पर जब भी कोई संकट आया तब मैंने मेरे परिवार एवं मेरे साथियों में शासन प्रशासन से लड़ाई लड़कर हक दिलाने का प्रयास किया और इन 20 सालों में दिल का नाता लाखों लोगों से बन गया।
उक्त बात किसान नेता दामोदर सिंह यादव ने भऊआपुरा एवं पचोखरा में आयोजित बैठक में कहीं
यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस को पार्टी और पैसे की दम पर वोट मिला जबकि मुझे आपने अपनी मेहनत की दम पर 30 हजार वोट पर पहुंचा इसलिए आप सब अपने आप को विधायक माने वर्तमान और पूर्व विधायक से ज्यादा हम प्रशासन से काम करने में सक्षम है इसलिए हम सब विधायक हैं।
यह भी पढ़े : धर्म जाति नहीं मानवता हो राजनीति का आधार – दामोदर यादव
इस अवसर पर केशव सिंह यादव बाल बहादुर बघेल नवाब कुशवाहा पप्पू सेठ लाल सिंह कुशवाहा बाबा धाकड़ रामचंद्र उत्तम जाटव डॉक्टर धरमपुर प्रकाश जाटव संतोष साहू विकास दुबे पुष्पेंद्र जाट आजाद जाटव सचिन साहू सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।