गिरवासा में महात्मा ज्योतिबा फुले की मूर्ति का किया अनावरण
दतिया। हमारे देश में जब भी संविधान की बात आती है तो बाबा साहब को याद किया जाता था और बाबा साहब अपना गुरु महात्मा फुले को मानते थे और महात्मा फुले ने भी अपने जीवन में इतने महानता के कार्य किए थे अगर महात्मा फूले नहीं होते तो बाबा साहब का होना भी मुश्किल था और बाबा साहब नहीं होते तो कांशीराम साहब का होना मुश्किल था और कांशीराम साहब नहीं होते तो सुखलाल कुशवाहा जी का होना मुश्किल था ये वह महापुरुष है जो गरीब की आवाज बने, कमजोरो का सहारा बने और संविधान की रक्षा के लिए सबसे बड़े सेनापति बने।
मेरा मानना है कि जब हम तथागत गौतम बुद्ध को मानते हैं और महात्मा फुले माता सावित्रीबाई फुले को मानते हैं और बाबा साहब के संविधान से चलते हैं तो हमें राजनीति का आधार धर्म और जाति न बनाकर मानवता बनाना चाहिए। उक्त बात दलित पिछड़ा समाज संगठन के प्रमुख दामोदर सिंह यादव ने ग्राम गिरवासा, गुमानपुरा, मंगरोल, ग्यारा, वघावली, डिरोलीपार, रसूलपुरा ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कही।
Read Also : कॉंग्रेसी पैसा कमाने में व्यस्त जनता अधिकारियों से त्रस्त – दामोदर यादव
श्री यादव ने कहा कि सेवड़ा क्षेत्र में संविधान वादी विचारधारा बहुत मजबूत है और 2 लाख मतदाता ऐसे हैं जो संविधान को पसंद करते हैं लेकिन फिर भी जब विधानसभा का चुनाव आता है तो सामंतवादी या बड़े-बड़े व्यापारी चुनाव जीत जाते हैं इसे संविधान की रक्षा होना तो दूर की बात है बल्कि वह संविधान को खत्म करने का प्रयास करते हैं। अगर हमें अपने हक अधिकारों को पाना है तो अपने वोट की कीमत को भी समझना होगा जिस तरह से शिक्षित होकर हम अपने अधिकारों की प्रति जागरूक हो सकते हैं ठीक उसी प्रकार से राजनीति पर कब्जा करके हम अपने हक अधिकार ले भी सकते हैं और इसके लिए जरूरी है कि अपना विधायक अपना सांसद चुने ना की पार्टीयों की मानसिकता की गुलामी में जकड़े रहे।
ग्राम गिरवासा में महात्मा फुले की मूर्ति का हुआ अनावरण गांव वालों के सहयोग से महात्मा फुले की प्रतिमा की स्थापना की गई जिसमें किसानों एवं दलित पिछड़ों के नेता दामोदर सिंह यादव के द्वारा उसे मूर्ति का अनावरण किया गया तत्पश्चात सभा का भी आयोजन किया गया।
Read Also : उज्जैन के घड़ी वाले बाबा, रात-दिन आती है टिक-टिक की आवाज
इस अवसर श्री राम किशोर यादव श्री अखिलेश यादव गिरवास सरपंच श्री नारायण कुशवाहा कार्यक्रम आयोजन श्री अंगद कुशवाहा श्री केशव सिंह यादव श्री बाल बहादुर बघेल करू यादव श्री केदार कौरव एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।