लाली झा, संवाददाता
जतारा। परम पूज्य जतारा नगर गौरव श्रमणाचार्य 108 श्री विमर्श सागर जी महाराज की जन्म स्थली श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र आदिश्वर धाम जतारा के श्री शांति विद्यानगर (अदालत के सामने) के नवीन जिनालय में 1008 श्री जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा एवं गजरथ महोत्सव का शुभारंभ विशाल घट यात्रा के साथ संपन्न हुआ।
पंचकल्याणक महा महोत्सव कि कलश यात्रा आदिश्वर धाम जतारा से प्रारंभ प्रारंभ होकर स्टेट बैंक, मुख्य बाजार, बस स्टैंड से होती हुई श्री शांति विद्यानगर के श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर की अयोध्यापुरी में पहुंची तो सारा आकाश आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की जय कारों से गूंज उठा ।
शोभायात्रा में श्री जिनेंद्र भगवान के रथ के साथ नगर में विराजमान परम पूज्य आचार्य गुरुवर श्री विद्यासागर जी महा मुनिराज के प्रिय शिष्य एवं नवाचार्य श्री समय सागर जी महाराज के आज्ञानुवर्ती, पूज्य मुनि श्री सौम्य सागर जी ,मुनि श्री निश्चल सागर जी एवं मुनि श्री निरापद सागर जी महाराज के साथ-साथ दशम प्रतिमा धारी बाल ब्रह्मचारी प्रतिष्ठाचार्य श्रद्धेय अशोक भैया जी लिधौरा चल रहे थे ।
Read Also : Datia News : तहसीलदार वीरसिंह पर थप्पड़ मारने के मामले में एफआईआर दर्ज
शोभायात्रा में हाथी, घोड़े सहित इन्द्र-इंद्राणिया,भगवान के माता पिता, सौधर्म इंद्र, धन कुबेर, यज्ञ नायक, अष्ट कुमारिया, 56 कुमारिया आदि गाजे बाजे डीजे के साथ चल रहे थे । जहां महिलाएं पीले वस्त्रों में आकर्षक लग रही थी तो वहीं पुरुष वर्ग श्वेत परिधान में चल रहे थे ।
पंचकल्याणक महोत्सव के मीडिया प्रभारी एवं जैन समाज प्रवक्ता अशोक जैन वेदपुर ने बताया कि इस शोभायात्रा के अयोध्यापुरी पहुंचते ही प्रतिष्ठाचार्य जी द्वारा भगवान के गर्भ कल्याणक के पूर्व के सभी मांगलिक कार्य ध्वजारोहण, मंडप उद्घाटन, मंडप शुद्धि, मंडल शुद्धि, बेदी शुद्धि, श्रीजी स्थापना मंडल प्रतिष्ठा, मंगल कलश स्थापना, नदी कलश स्थापना ,अखंड दीपक स्थापना आदि मांगलिक क्रियाएं संपन्न करबाई गई । महोत्सव के ध्वजारोहण करने का सौभाग्य श्रीमती वंदना स्वयंभू जैन मोदी अमेरिका को प्राप्त हुआ।
परम पूज्य मुनि श्री सौम्य सागर जी महाराज ने अपने मंगल प्रवचन के माध्यम से बताया कि नगर के इस पंचकल्याणक महोत्सव को नगर गौरव आचार्य श्री विमर्श सागर जी महाराज, निर्यापक मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज ,मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज ,मुनि श्री दुर्लभ सागर जी महाराज सहित देश के अन्य प्रमुख साधु संतों का शुभाशीर्वाद प्राप्त हुआ है ।
Read Also : शासकीय हाई स्कूल बारौं मैं प्रवेश उत्सव कार्यक्रम सम्पन्न
पूज्य मुनि श्री ने कहा कि निश्चित रूप से भगवान का यह पंचकल्याणक महा महोत्सव अपनी संपूर्ण सफलता के साथ इतिहास में अपना नाम अंकित करेगा । महोत्सव की कलश यात्रा के शुभ अवसर पर खरगापुर विधायक श्रीमती चंदा सिंह गौर, समिति के संरक्षक प्रकाश रोशन, जैन समाज अध्यक्ष महेंद्र जैन, पंचकल्याणक समिति अध्यक्ष विजय जैन सगरवारा,नवीन मंदिर पुण्यार्जक इंजी. संतोष जैन, इंजी.पवन मोदी, सुरेश मोदी, पवन पार्षद, विमल माते ,डी के जैन शैंकी बुखारिया, जूली सिंघई,राजीव मांची, राजेश देवराहा, सतीश जैन शिक्षक , डिलु मांची शाहिद विशाल जन समुदाय उपस्थित रहा ।