दतिया। दतिया जिले में नायब तहसीलदार के पद पर पदस्थ वीरसिंह अवास्था पर मध्यप्रदेश के अलीराजपुर में एफआईआर दर्ज हुई है। उनके खिलाफ पटवारी को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है जिससे उनके उपर मामला दर्ज हुआ है।
अलीराजपुर थाने में तहसीलदार के विरुद्ध मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा डालने की एफआईआर दर्ज हुई है। दतिया तहसील में तहसीलदार के पद पर पदस्थ है वीर सिंह आवस्या। 19 जून को तहसीलदार वीर सिंह ने जमीन का सीमांकन करने गए पटवारी कैलाश डाबर के साथ मारपीट कर शासकीय कार्य में डाली थी बाधा।
Read Also: डबरा: यात्री बस और कंटेनर में आमने सामने की हुई भिडंत
तहसीलदार के खिलाफ अलीराजपुर के बखतगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिनके उपर धारा 294, 323, 353 और 506 की दर्ज की गई।