डबरा। इस वक्त की बड़ी खबर डबरा से आ रही है जहां ग्वालियर झांसी हाईवे 44 पर भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें यात्री बस और कंटेनर टेंकर में आमने-सामने टक्कर हुई जिससे भीषण सड़क हादसा हो गया।
वही बस में बैठी कई सवारियों के घायल होने की सूचना है। बस और कंटेनर टेंकर के ड्राइवर को स्थानीय लोगों ने शीशा तोड़कर बाहर निकाल। जिसे इलाज के लिए घायल सिविल हॉस्पिटल डबरा पहुंच रहे हैं।
Read Also : कांग्रेस ने किया दतिया नगर पालिका का घेराव मटका फोड़ किया विरोध
डबरा सिटी थाना क्षेत्र के हरिपुर तिराहे की घटना बताई जा रही है।
सड़क हादसे में कितने गंभीर है अभी पता नही चल सका है। लेकिन स्थानीय लोगों के द्वारा व जेसीबी की मदद से बस और कंटेनर को अलग किया तथा ड्रायवर को बाहर निकाला है।