किशन कुशवाह, छतरपुर
घुवारा। शासकीय हाई स्कूल बारौं मैं स्कूल चले हम के अंतर्गत प्रवेश उत्सव 2024 का कार्यक्रम 20 जून को संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में प्रथम दिवस 18 जून को ग्राम के सरपंच नन्हे भाई राय जी, संस्था के प्राचार्य संजय खरे, ग्राम रोजगार सहायक राम प्रसाद प्रजापति एवं अभिभावकों की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं का संस्था के स्टाफ के द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
यह भी पढ़े : 43 गर्भवती महिलाओं की हुई सिकल सेल एनीमिया की जांच
19 जून को शेष छात्रों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण कर अभिभावकों को संस्था की शैक्षणिक गतिविधियों, शैक्षिक कैलेंडर, शाला में उपस्थित संसाधन की जानकारी दी गई एवं माननीय श्री उदय प्रताप सिंह जी स्कूल शिक्षा मंत्री मध्य प्रदेश शासन का अभिभावकों के नाम पत्र का वितरण किया गया। इसके उपरांत 20 जून को ग्राम के उप सरपंच श्री भूपेंद्र सिंह जी मुख्य अतिथि एवं अभिभावकों की उपस्थिति में जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में संलग्न व्यक्तियों से भेंट कराई गई।
यह भी पढ़े : खरगोन हादसा: यात्री बस और ट्रक में आमने सामने से जोरदार हुई भिडंत
इस अवसर पर शाला में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री बृजेश कुमार सेन मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला सचिव एवं पत्रकार संदीप सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के वरिष्ठ शिक्षक जी.सिंह ने किया। संस्था के मा. शि. परशुराम सिंह राजपूत, प्रीति अहिरवार एवं सुरेश कुमार प्रजापति कम्प्यूटर आपरेटर ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।