खरगोन हादसा: यात्री बस और ट्रक में आमने सामने से जोरदार हुई भिडंत

3492
Khargone passenger bus and truck collided head on

सलाम अंसारी, ब्यूरो चीफ

खरगोन। जिले के कसरावद में आज एक निजी यात्री बस और ट्रक में आमने सामने जोरदार भिडंत में बस सवार दो यात्रियों की मौत हो गई। वही करीब 27 लोग घायल हो गये। यात्री बस खरगोन से इंदौर जा रही थी। इस दौरान कसरावद शहर के आगे अरिहंत नगर के पास दर्दनाक सडक हादसा हुआ।

हादसे में घायल करीब 27 लोगो में 15 गंभीर घायल को खरगोन जिला अस्पताल लाया गया। बाकी घायलों का उपचार कसरावद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
बताया जा रहा है की भीलगांव के पास मोड पर ट्रक और बस में आमने सामने टक्कर हुई। बस अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से जाकर टकरा गई। बडा हादसा टल गया विधुत पोल से बस में आग भी लग सकती थी। बताया जा रहा है की बस ड्राइवर और कन्डक्टर के विवाद होने पर कन्डक्टर बस चला रहा था। इस दौरान रफ्तार के चलते दर्दनाक हादसा हुआ।

Read Also : चिकित्सा महाविद्यालय दतिया में बेसिक लाइफ सपोर्ट कार्यशाला संपन्न

सूचना मिलते ही घटनास्थल पर एएसपी मनोहरसिंह कसरावद टीआई मंशाराम रोमडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये थे। ग्रामीणो की मदद से घायलो को कसरावद अस्पताल पहुंचाया। हादसे के दौरान ट्रक ड्राइवर बुरी तरह फंस गया था। पुलिस ने कडी मशक्कत कर गंभीर घायल ड्राइवर को निकाला।

इधर जिला अस्पताल में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, एएसपी तरुणेंद्र सिंह बघेल, खरगोन एसडीएम भास्कर गाचले सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गये थे। कलेक्टर ने सभी घायलो के बेहतर उपचार के डॉक्टरो को निर्देश दिये। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बताया की बस ट्रक भींडत में दो यात्रीयो की मौत हुई है। करीब 27 लोग घायल हुए है, बेहतर उपचार के लिये 15 घायलो को जिला अस्पताल लाया गया है।

वीडियो देखे: यात्री बस और ट्रक में आमने सामने से जोरदार हुई भिडंत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here