विधायक राजेंद्र भारती के निवास पर कांग्रेस पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओं हुई चर्चा
दतिया। भाजपा सरकार और नगर पालिका परिषद दतिया के तानाशाही हिटलर शाही रवैया के कारण, पेयजल, बिजली की आंख मिचौली, बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी दतिया के तत्वावधान में 19, 20,और 21 जून को होने वाले प्रर्दशन आन्दोलन की तैयारी कों लेकर आज रविवार को शाम 6.30 बजे विधायक राजेन्द्र भारती के निवास पर आयोजित की गई है।
Read More : चिकित्सा महाविद्यालय दतिया में बेसिक लाइफ सपोर्ट कार्यशाला संपन्
जिसमें विधायक,जिला अध्यक्ष एवं पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार रखें बैठक में कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामकिंकर गुर्जर, बद्री समाधिया, प्रीतम मित्रा, संगठन मंत्री सुरेश झा, राधावल्लभ सरवरिया, सूर्य प्रताप परमार, संतोष लिटोरिया, शंभू गोस्वामी,डॉ राकेश खरे अनूप पाठक, बृजमोहन शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी अशोक श्रीवास्तव, दीपक बेलपत्री,डॉ एमपी कुशवाह देवेंद्र सिंह यादव बीके नामदेव,पुष्पराज राजपूत मुईन कुरैशी,रामकुमार मोगिया, मुकेश आदिवासी,हंशमुखी राजपूत,गिर्राज सिंह मोहन कुशवाह,राम सिंह बघेल,आदिल खान देव गोतम,अमरीश बाल्मीक लक्ष्मी नारायण कुशवाह,अजय श्रीवास्तव,प्रेम नारायण कुशवाहा,रामदास उत्साही,राकेश माझी,राजेश यादव एड अशफाक खान, शिशपाल यादव,रोहित मिश्रा राजकुमार अहिरवार प्रजापति वर्कर रामकुमार आदि वहुत से कांग्रेस जन उपस्थित थे।