विनोद कुशवाह, दतिया 7974898219
दतिया। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया (Government Medical College, Datia) में दतिया अकैडमी आफ पीडियाट्रिक्स (Academy of Pediatrics) के तत्वाधान में एक दिवसीय बेसिक लाइफ सपोर्ट वर्कशॉप (Basic Life Support Workshop) का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में विभिन्न संकायों के 40 चिकित्सा स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं एवं चिकित्सकों को आकस्मिक परिस्थितियों में अचानक से बेहोश (suddenly fainted) हुए व्यक्ति को जिसकी सांस अथवा धड़कन रुक गई हो, उसके पुनर्जीवन के लिए कृत्रिम पुतलों (मेनिकीन्स) पर बेसिक लाइफ सपोर्ट देकर जान बचाने का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण हेतु राष्ट्रीय स्तर की फैकेल्टी कार्यशाला में उपस्थिति रही जिसमें डॉ रश्मि गुप्ता , डॉ अजय उपाध्याय , डॉ प्रवीण गर्ग ग्वालियर, डॉ ओम शंकर चौरसिया झांसी एवं डॉ राजेश गुप्ता दतिया से प्रशिक्षण देने हेतु सम्मिलित हुए।
यह भी पढ़े | बागेश्वर धाम पहुंचे अभिनेता संजय दत्त
इस कार्यशाला में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया एवं ग्वालियर के स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं ने शामिल होकर आकस्मिक चिकित्सा सेवा देने का प्रशिक्षण प्राप्त किया जिसमें किसी व्यक्ति की साँस अथवा धड़कने अचानक से बंद होने की स्थिति में मुंह से सांस देना, चेस्ट कंप्रेशन द्वारा धड़कन वापस लाना एवं बच्चों और वयस्कों को गले में अचानक से कोई चीज फंसने पर सांस अवरुद्ध होने की स्थिति में आकस्मिक चिकित्सा सुविधा देने का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान उद्घाटन सत्र में डॉ विवेक वर्मा, डॉ प्रदीप उपाध्याय, डॉ दिनेश कुमार गुप्ता, डॉ पुनीत अग्रवाल, डॉ सचिन सिंह यादव आदि उपस्थित रहे । डीन डॉ दीपक सिंह मरावी ने कार्यशाला के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी एवं आशा जतायी कि प्रशिक्षण के उपरांत चिकित्सक ज्यादा विशेषज्ञता से जरूरतमंद मरीजों को आकस्मिक सेवाएं प्रदान कर सकेंगे।
यह भी पढ़े | मरीजों को शासकीय अस्पताल में बेहतर उपचार दिलाना सरकार की प्राथमिकता एवं हम सभी उसके लिए प्रतिबद्ध : डीन
अंत में कार्यशाला संयोजक शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ राजेश गुप्ता ने कार्यशाला के सफल आयोजन हेतु सहयोग के टीम के अन्य सदस्यों डॉ मनीष अजमेरिया , डॉ जगराम मांझी, डॉ विनय पटेरिया , डॉ पी हरिथा , प्रियंका, प्रतीक, आदित्य, साहिबा खान समेत सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।