धौलपुर । जिले की बाड़ी सदर थाना पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस पार्टी पर ग्रामीणों के साथ पथराव कर पुलिस पार्टी द्वारा पकड़े गए चिल्लीपुरा गांव के पास चंबल के बीहड़ से दस्यु रामगोपाल उर्फ भौंटा गुर्जर को छुड़ाने के मामले में फरार चल रहे 10 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है।
जानकारी देते हुए बाड़ी सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि- आईजी भरतपुर रेंज भरतपुर राहुल प्रकाश एवं धौलपुर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में जिले भर में वांछित अपराधी एवं बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। धरपकड़ अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया धौलपुर डीएसटी टीम के कांस्टेबल अशोक कुमार एवं छठीं बटालियन आरएसी धौलपुर के कमांडो रूपेन्द्र सिंह से सूचना प्राप्त हुई कि 10 हजार का इनामी बदमाश 20 वर्षीय रामरहीश उर्फ कल्ला पुत्र कप्तान गुर्जर निवासी चिल्लीपुरा थाना बसईडांग जिला धौलपुर एक ट्रैक्टर में बैठकर बिजौंली चौकी की तरफ आ रहा है।
यह भी पढ़े : Datia : अशोक कुशवाह हत्याकांड आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
सूचना पर तत्काल बाड़ी सर्किल ऑफिसर एडिशनल एसपी नरेन्द्र कुमार को अवगत कराया गया और एडिशनल एसपी नरेन्द्र कुमार के निर्देश पर थाना हाजा से पुलिस टीम गठित कर मौके पर भेजी गई। पुलिस टीम ने सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर नयापुरा गांव के पास से बदमाश को दबोच लिया है। बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। अनुसंधान के बाद आरोपी बदमाश को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस पर पथराव कर दस्यु रामगोपाल उर्फ भौंटा को छुड़ाने का किया था प्रयास।
घटना समय से बदमाश था फरार
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया 20 नवंबर 2022 को पुलिस पार्टी द्वारा कार्यवाही कर चिल्लीपुरा गांव के पास चंबल के बीहड़ से दस्यु रामगोपाल उर्फ भौंटा पुत्र सुन्दर सिंह गुर्जर निवासी चिल्लीपुरा थाना बसईडांग जिला धौलपुर को पकड़ लिया था,लेकिन बदमाश रामरहीश उर्फ कल्ला गुर्जर ग्रामीणों को लेकर मौके पर पहुंच गया। आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर पथराव कर हमला किया था। थाना प्रभारी ने बताया कि तत्कालीन समय पर नामजद आरोपियों के खिलाफ बसई डांग थाने पर मुकदमा नंबर-
318/2022 दर्ज किया था।जिसकी जांच बाड़ी सदर थाना प्रभारी को सौंपी गई थी। उक्त मामले में आरोपी बदमाश रामरहीश उर्फ कल्ला गुर्जर घटना समय से फरार चल रहा था।
यह भी पढ़े : फेसबुक पर परवान चढ़े प्यार में युवती को मिला धोखा
ठिकाने बदलकर पुलिस को कर रहा था गुमराह
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया बदमाश की गिरफ्तारी को लेकर धौलपुर पुलिस द्वारा 10 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था। आरोपी बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी,लेकिन आरोपी बदमाश ठिकाने बदलकर पुलिस को गुमराह कर लगातार फरार चल रहा था। शुक्रवार को सदर थाना पुलिस को धौलपुर डीएसटी टीम के कांस्टेबल अशोक कुमार एवं छठीं बटालियन आरएसी धौलपुर के कमांडो रूपेन्द्र सिंह से मिली सटीक सूचना पर नयापुरा गांव के पास से आरोपी बदमाश रामरहीश उर्फ कल्ला गुर्जर को दबोच लिया है। थाना प्रभारी ने बताया वांछित अपराधी और बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस का विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा।