Datia : अशोक कुशवाह हत्याकांड आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

3457
Datia : अशोक कुशवाह हत्याकांड आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

दतिया। वीते दिनों जमीनी विवाद को लेकर अशोक कुशवाह की हत्या करने वाले 02 आरोपियों को अवैध हथियार सहित कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर सरे बाजार जुलूस निकाला है।
आरोपियों के कब्जे 315 बोर के 03 कट्टे एंव एक 12 बोर की अधिया व 04 जिन्दा कारतूस जप्त किए।

बता दे दिनांक 11.06.24 को फरियादी अजय कुशवाह पुत्र स्व० मोहन कुशवाह उम्र 22 साल निवासी इमलीपुरा दतिया ने आरोपीगण अरुण यादव, छोटू यादव व तीन अन्य लोगों के खिलाफ जान से मारने की नियत से कट्टे से फरियादी के मामा अशोक कुशवाह को गोली मारने एवं अश्लील गालियां देने, मारपीट करने एंव जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में रिपोर्ट की थी।

Read Also : उज्जैन के घड़ी वाले बाबा, रात-दिन आती है टिक-टिक की आवाज

रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 470/24 धारा 307, 294, 323, 506, 34 ता०हि० का कायम कर विवेचना में लिया गया तथा घायल अशोक कुशवाह की दौराने इलाज मृत्यु हो जाने के कारण प्रकरण में धारा 302 ता०हि० इजाफा की गयी।

पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में एंव एएसपी सुनील कुमार शिवहरे तथा एसडीओपी सुश्री प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन में फरार आरोपीगण की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी तथा आरोपीगण की गिरफ्तारी हेतु मुखबिरानों को सक्रिय किया गया एंव दतिया में कई जगहों पर दविश दी गयी। तथा दिनांक 13.06.24 को मुखविर की सूचना एंव तकनी साक्ष्य के आधार पर जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपीगण ग्राम पैंता थाना उनाव में छुपे है वाद मय फोर्स के रवाना होकर ग्राम पैंता पहुंचे तो दो व्यक्ति पुलिस को आता देख भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें फोर्स की सहायता से पकडा गया।

Read More : बागेश्वर सरकार ने भाई के विवाद पर जारी किया बयान

नाम पता पूछा तो उन्होने अपना नाम अरुण यादव पुत्र महेश यादव उम्र 25 साल निवासी इमलीपुरा दतिया एंव छोटू उर्फ लाखन यादव पुत्र स्व० कौशल यादव उम्र 23 साल निवासी इमलीपुरा दतिया का होना बताया, जिन्हें अपराध सदर में आवश्यकता होने से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी उक्त व्यक्तियों द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपीगण को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अभिरक्षा में पूछताछ पर आरोपी अरूण यादव द्वारा बताया गया कि घटना में प्रयुक्त 03 कट्टे तथा एक अधिया को उसने पाल प्रतिक्षालय के पास छिपा कर रखा था, जिन्हें आरोपी की निशादेही में बरामद किया गया एंव 04 जिन्दा राउण्ड भी बरामद किये गये।

उक्त दोनों आरोपीगण आदतन अपराधी है जिनके विरुद्ध पूर्व से ही थाना कोतवाली दतिया पर अवैध आर्म्स, मारपीट जैसे कई अपराध पंजीबद्ध है। उक्त आरोपीगण को जे०आर० पर माननीय न्यायालय पेश किया एंव जेल वारन्ट बनने से दोनों आरोपीगण को सर्किल जेल दतिया में दाखिल किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here