पेड़ लगाएं, हवा को करें शुद्ध।
हम सबकी यही है जिम्मेदारी।
पानी बचाएं, जीवन बचाएं और बचाएं पर्यावरण
भोपाल / हरदा। जैसे कि हम सभी को पता है कि आजकल हमारे जीवन के लिए पेड़ पौधे बहुत ही जरूरी हो गए हैं पहले से तो पेड़ पौधों का महत्व हमारे लिए बहुत रहता था परंतु अब और भी ज्यादा जरूरी है पेड़ लगाना जितना हो सके उतना पेड़ लगाए ताकि हमारा आने वाला जीवन बहुत ही सुखद रहे बीते दिनों में इतनी चिल चिलाती धूप पड़ी कि हमें बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ा क्योंकि हमारे आसपास में अब पेड़ पौधे की गिनती बहुत कम हो चुकी है और अब लोग पेड़ पौधों को लगाने के लिए जागरूक हो रहे हैं। पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ पौधे पानी को बचाए एवं सभी मिलकर पेड़ लगाना चालू करें ताकि हम और हमारा पर्यावरण बच सके
उक्त बातें हमारे समाजसेवी युवा नेता जेडीयू के पूर्व प्रदेश सचिव , भाजपा के सदस्य अखिल भारतीय वीर युवा गुर्जर महासभा के सदस्य प्रोफेसर अर्पित गुर्जर जी ने कहीं कि हमें हमारे पर्यावरण को बचाने के लिए कुछ ऐसे ठोस कदम उठाने पड़ेंगे जिससे हम अपने देश को बचा सके पूर्व में गुर्जर जी ने भोपाल स्थित कहीं जगह पर पर्यावरण को बचाते हुए काम किया पानी बचाने हेतु मैं भी बहुत सारे लेख उन्होंने लिखे जिससे लोग जागरुक हो एवं अन्य गुर्जर समाज के द्वारा भी हरदा एवं भोपाल में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि सभी वर्ग के लोग पेड़ लगाने का काम करें अपने घर के आस-पास पेड़ लगाए जिससे हमारा भोपाल सहित पूरे देश में हरियाली बनी रहे गुर्जर ने यह भी अपील की है आप अपने जन्मदिन सालगिरह पुण्यतिथि किसी भी उपलक्ष में आप इतना छोटा सा कार्य करें योगदान दें पेड़ लगाने का काम करें ताकि हमारा देश समृद्ध बन जाए।
विश्व पर्यावरण दिवस हर साल 5 जून को मनाया जाता है। विश्व पर्यावरण दिवस के जश्न में दुनिया भर के 100 से अधिक देश शामिल होते हैं। इसकी शुरुआत संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा वर्ष 1973 में की गई थी और यह अब तक जारी है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना है। यह दिन हमारे प्लेनेट और उसके पर्यावरण की रक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाने और कार्रवाई को प्रोत्साहित करने के लिए समर्पित होता है। विश्व पर्यावरण दिवस की शुरुआत 1972 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा की गई थी। तब से, यह दुनिया भर में लाखों लोगों द्वारा मनाया जाने वाला एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आयोजन बन गया है।
विश्व पर्यावरण दिवस पर इस साल श्हमारी भूमिश् नारे के तहत भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखे पर केंद्रित है। यह एक जरूरी मुद्दा है, क्योंकि स्वस्थ मिट्टी जीवन के अहम है। विश्व पर्यावरण दिवस मनाने के कई तरीके हैं। आप अपने घर और आसपास के क्षेत्र को साफ कर सकते हैं, पेड़ लगा सकते हैं, पानी और ऊर्जा बचा सकते हैं, प्लास्टिक का इस्तेमाल कम कर सकते हैं या पर्यावरण के हिसाब से प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप पर्यावरण बचाने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए भी काम कर सकते हैं।
साथ ही गुर्जर जी ने कहा है कि पेड़ पौधे का मत करो नष्ट , सांस लेने में होगा कष्ट यह बात कहीं ना कहीं सच है कि आजकल देख रहे हैं कि पेड़ लगाना तो कम पर नष्ट ज्यादा करते हैं लोग अपने फायदे के लिए ऐसा ना करें जिससे हमारा कल खतरे में आ जाए जैसे हम पानी को बचाते हैं वैसे ही पेड़ पौधों को बचाएं और ज्यादा से ज्यादा संख्या में पेड़ पौधे लगाए।
साथ ही आओ पर्यावरण बचाएं अपना जीवन बेहतर बनाएं जितना हो सके उतना पर्यावरण को बचाने के लिए सोचें पर्यावरण कैसे बच सके उसके लिए कम करें ज्यादा से ज्यादा मात्रा में अपने घर के आसपास पेड़ पौधे लगाए जिससे हमारा आने वाला कल सुनहरा सुखद बना सके।