मुरैना । म.प्र.राज्य आनंद संस्थान से सम्बद्ध मयूरवन आनंद क्लब मुरैना के आनंदकों ने बाल सम्प्रेक्षण गृह के बालकों में सकारात्मक दृष्टिकोण, मानव मूल्य सम्वर्द्धन , आत्म-विकास के साथ स्वयं को कैसे आनंदित रखें , इस विषय पर अल्पविराम परिचय सत्र का आयोजन किया ।
कार्यक्रम में मणीन्द्र कौशिक ने राज्य आनंद संस्थान एवं अल्पविराम कार्यक्रम का परिचय प्रस्तुत किया। नीतू भारद्वाज ने आत्म-सम्पर्क सुधार एवं सही दिशा के बोध के साथ स्वयं के विकास के गुर बताए । डॉ.क्षमा कौशिक ने जीवन में गलतियों एवं उनके प्रति क्षमाशीलता के अनुभवजन्य व्यावहारिक तथ्यों से अवगत कराया । दीपक भोला ने सहयोग से नैतिक विकास एवं जीवन आनंद में वृद्धि की बातों को बताया ।
आभा मिश्रा ने आत्म -पोषण के प्रश्नों के साथ बालकों को चिंतन एवं अनुभव से साक्षात्कार कराया । इस अवसर बालकों को खेल – कूद भी कराए गए। आनंदित हुए बालकों ने इस प्रकार के सत्र के पुनः आयोजन की मंशा व्यक्त की । कार्यक्रम में बाल सम्प्रेक्षण गृह के सभी अधिकारियों एवं सदस्यों का सहयोग प्राप्त हुआ ।