कृष्णकांत दौहरे
सीहोर। पुलिस परेड ग्राउंड पर 63वीं अन्तर जिला पुलिस खेल कूद प्रतियोगिता (मध्य जोन) का समापन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि आई .जी भोपाल (देहात ) अभय सिंह रहे जिन्होनें वर्ष 2024 के वार्षिक अन्तर जिला पुलिस खेलकुद प्रतियोगिताओं का समापन किया तथा समस्त प्रतिभागियो को बधाई दी। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी पुलिस खेलकुद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें मध्य क्षेत्र के खेलकुद प्रतियोगिताओं की मेजबानी सीहोर जिला कर रहा था।
पुलिस खेलकुद प्रतियोगिताओं में कुल 5 जिलों ने भाग लिया जिनमें नर्मदापुरम ,राजगढ़ ,नगरीय भोपाल, रायसेन, एवं जिला सीहोर हैं। खेल कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह का शुभारंभ अतिथियों को स्पोर्ट्स कैप पहनाकर एवं बैच लगाकर किया गया। तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में जिला भोपाल कुल 56 पदक के साथ प्रथम रहा एवं जिला सीहोर कुल 40 पदक के साथ द्वितीय स्थान पर रहा।
Read Also : जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को दी अपराधिक कानून की जानकारी
अंतर जिला (मध्यक्षेत्र) पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम का आरंभ एमपी पुलिस बैंड द्वारा अभिवंदन सलामी द्वारा हुआ इसके उपरान्त सभी जिलों की टीमों ने मार्च पास्ट किया । भोपाल (देहात ) आईजी श्री अभय सिंह ने सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए तथा उन्हें बधाई दी एव सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
सीहोर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी ने प्रतिभागियो का मनोबल बढाते हुए उनका उत्साहवर्धन किया एवं सभी को शुभकामानाएं दी तथा समस्त कोच और रेफ्रि को उनके सहयोग के लिए एवं इन तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं का सफलपूर्वक संचालन करने के लिए आभार व्यक्त किया एव प्रशंसा प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किये।
अंतर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता के दौरन भोपाल के गौरव शुक्ला चार स्वर्ण पदक के साथ पुरुष वर्ग मे टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे एव महिला वर्ग में सीहोर से महिला आरक्षक वैशाली चार स्वर्ण पदक के साथ टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रही।
Read Also : इछावर विधानसभा के बीएजी सदस्यों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित
63वीं मध्य जोन अंतर जिला पुलिस खेलकुद प्रतियोगिता वर्ष 2024 की सबसे अनोखी और यादगार बात यह रही कि जिला रायसेन जो पिछले 63 साल में कभी कबड्डी नहीं जीता इस बार सीहोर की धरती पर 63 वर्ष में प्रथम बार कबड्डी पुरुष वर्ग में जिला भोपाल की टीम को हराकार शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम की समाप्ति पर मुख्य अतिथि द्वारा मध्य क्षेत्र के खेल झण्डे को जिला सीहोर पुलिस अधीक्षक को अगले साल होने वाले 64वीं मध्य क्षेत्र पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता 2025 तक सुरक्षित रखने के लिए सौपा गया।
63 वें अन्तर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष 2024 के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड मे समापन कार्यक्रम के अवसर सीहोर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग, नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत , एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर, एसडीओपी भेरुंदा दीपक कपूर , डीएसपी एलआर विजय अम्भोरे , एस डी ओ पी बुदनी शशांक गुर्जर डीएसपी रक्षित निरीक्षक उपेन्द्र यादव, कोतवाली थाना प्रभारी गिरीश दुबे, मंडी थाना प्रभारी माया सिंह, महिला थाना प्रभारी, राम बाई बट्टी, यातायात थाना प्रभारी सूबेदार बृजमोहन धाकड़, सूबेदार प्राची राजपूत (रक्षित केंद्र ), सूबेदार अजय भिड़े (रक्षित केंद्र), उप निरीक्षक राहुल श्रीवास्तव (रक्षित केंद्र) समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।