48 कृषकों को ग्राम काटकूट में नहीं मिली पीएम सम्मान निधि की राशि

3715

सांसद पाटिल ने दूरभाष पर चर्चा कर कृषकों को राशि दिलाने का दिया आश्वासन

बड़वाह। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत संकल्प यात्रा के दूसरे दिन काटकुट में ग्राम वासियों को केंद्र सरकार की योजनाओं से अवगत करवाया । यहां भाजपा नेताओं ने मंच से निर्देश दिए की केवाईसी और आधार लिंक नहीं होने से पीएम सम्मान निधि योजना का लाभ जिन कृषकों को नहीं मिल पा रहा है उसकी प्रकिया 8 दिन में पूर्ण की जाए और जनवरी की किस्त का लाभ भी उन्हे दिलाया जाए। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल द्वारा फोन पर पंचायत के मंत्री हलके के पटवारी और बैंक के अधिकारियों की जवाबदारी तय की ।उल्लेखनीय है की 17 दिसंबर से शुरू हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा के दूसरे दिन प्रथम चरण में यात्रा ग्राम काटकूट पहुंची । जहा ग्राम पंचायत काटकूट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जन भागीदारी समिति बड़वाह अध्यक्ष जितेंद्र सुराणा, भाजपा नेता राजेंद्र सोनी, सूरज ग्वाला,अनोकचंद मंडलोई, नंदराम जाट, निशांत सोनी,अर्जुन केवट, मुकेश जाट, राकेश बर्डे सहित अन्य सदस्य मंच पर उपस्थित थे । जिन्होंने विभिन्न विभागों के लिए हितग्राहियों से आवेदन लिए एवं स्वीकृत पत्र का वितरण जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। इस दौरान ग्रामीणजनो को प्रधानमंत्री श्री मोदी के संदेश को एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया गया।

48 किसानो को नहीं मिली पीएम सम्मान निधि की राशि
काटकूट के बीजेपी नेताओं ने 48 किसानो को पीएम सम्मान निधि की राशि खातों में नहीं आने की बात कही। सांसद समन्वयक जितेंद्र सुराणा ने पीएम सम्मान निधि का भुगतान नहीं मिलने वाले पात्र 48 कृषकों की केवाईसी एवं आधार की प्रक्रिया को एक सप्ताह में पूर्ण करने की बात कही और सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को दूरभाष पर अवगत करवाया। सांसद पाटिल ने दिल्ली से ही इसके लिए जवाबदेही तय करते हुए नर्मदा मालवा ग्रामीण बैंक के अधिकारियों के साथ मिलकर पटवारी एवं पंचायत सचिव को इसके लिए विशेष अभियान चलाने के लिए निर्देश दिए । जनवरी में सभी को पीएम सम्मान निधि मिले इसके लिए प्रक्रिया 8 दिन में पूरी की जाएगी।समारोह में शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई ।जिसमे प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री नल जल योजना,आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना,सुरक्षा बीमा योजना, जनधन योजना, भारतीय जन औषधि योजना,गरीब कल्याण अन्य योजना,किसान आर्थिक सहायता जैसी अन्य योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी । इस दौरान सरपंच सीता राकेश बर्डे ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन ललित जाट व सीताराम बर्वे ने किया और आभार अशोक मुंडेल ने माना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here