जुआ खेलते 40 जुआरी पकड़े: सिविल लाईन थाना पुलिस की कार्यवाही

3633

दतिया। दतिया की सिविल लाईन पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुये 40 जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सिविल लाईन पुलिस थाना प्रभारी रामबाबू शर्मा के नेतृत्व में जुआ के फड़ पर दबिश दी गई जिसमें 40 जुआ खेलते हुये पकड़े गये जिनसे कुल नगदी नौ लाख इक्याशी हजार से अधिक की राशि जप्त की है।

आपको बतादे कि पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी सुश्री प्रियंका मिश्रा के निर्देशन 9 व 10 जनवरी की रात्रि में मुखबिर की सूचना पर उनाव रोड बृजेन्द्र कमरिया के घर से 40 जुआरी अवैध जुआ खेलते पाये गये। जिसने कुल नकदी 9,81,670 रूपये दो चार पहिया बाहन पाँच मोटरसाइकिल 40 मोबाईल कुल मसरूका करीब 50 लाख रूपये का जप्त कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रामबाबू शर्मा तथा उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही। उक्त टीम को प्रोत्साहन हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार रूपये नकद इनाम की घोषणा की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here