अभा कांग्रेस के महासचिव मप्र प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे 9 जनवरी से 12 जनवरी तक दतिया, भिण्ड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर जिले का 4 दिवसीय संयुक्त दौरा करेंगे
भोपाल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव, मप्र प्रभारी श्री भंवर जितेन्द्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी, मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार और उपनेता प्रतिपक्ष श्री हेमंत कटारे मंगलवार, 9 जनवरी से 12 जनवरी 2024 तक दतिया, भिण्ड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर जिले का 4 दिवसीय संयुक्त दौरा करेंगे। नेतात्रय इस दौरे के दौरान उक्त जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक बैठकें लेंगे साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों और रणनीति पर स्थानीय स्तर पर वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि नेतागण मंगलवार, 9 जनवरी को वंदे भारत ट्रेन द्वारा सुबह 5.40 बजे भोपाल से झांसी प्रस्थान करेंगे और सुबह 8.40 बजे झांसी पहुंचेंगे, नेतागण सुबह 11 बजे झांसी से दतिया जायेंगे जहां पीताम्बरा पीठ में मां पीताम्बरा के दर्शन, पूजा-अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। नेतागण दतिया में ही पूर्वान्ह 11.30 बजे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और दोपहर 12.30 बजे दतिया से भाण्डेर जायेंगे, जहां दोपहर 1.30 बजे पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे, नेतागण दोपहर 3.30 बजे लहार और अपरान्ह सायं 6 बजे भिण्ड पहुंचकर वहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे, तत्पश्चात वे रात्रि 8 बजे भिण्ड में लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। नेतागणों का रात्रि विश्राम भिण्ड में रहेगा।
श्री सिंह ने बताया कि श्री भंवर, श्री पटवारी, श्री सिंघार और श्री कटारे बुधवार, 10 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे अटेर में दोपहर 1.30 बजे मेहगांव में, अपरान्ह 3.30 बजे अम्बाह में और सायं 5.30 बजे मुरैना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। नेतागणों का रात्रि विश्राम मुरैना में रहेगा।
श्री सिंह ने आगे बताया कि नेतागण गुरूवार 11 जनवरी को मुरैना से सुबह 11 बजे जौरा पहुंचेंगे जहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद, दोपहर 01 बजे सबलगढ़, अपरान्ह 3 बजे विजयपुर, सायं 5.30 बजे पोहरी और सायं 7.30 बजे शिवपुरी पहुंचकर वहां कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। नेतागणों का रात्रि विश्राम शिवपुरी रहेगा।
श्री सिंह ने बताया कि नेतागण अपने निर्धारित दौरे के अंतिम दिन शुक्रवार 12 जनवरी को सुबह 10 बजे शिवपुरी से कोलारस जायेंगे, जहां वे सुबह 10.30 बजे कोलारस में बैठक लेंगे। नेतागण उसी दिन दोपहर 1 बजे गुना, अपरान्ह 3.30 बजे अशोकनगर, सांय 5.30 बजे मुंगावली पहुंचकर वहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें लेंगे। श्री भंवर, श्री पटवारी, श्री सिंघार और श्री कटारे उसी दिन सायं 6.30 बजे मंुगावली से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे और रात्रि विश्राम भोपाल में करेंगे। श्री सिंह ने बताया कि उक्त चारों नेतागण सभी दौरे कार द्वारा करेंगे।