कन्या विवाह सम्मेलन में 348 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

3305
348 couples tied the knot in Kanya Vivaah Sammelan

भैरूंदा जनपद के ग्राम पिपलानी में सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन आयोजित

कृष्णकांत दौहरे इछावर
भैरुंदा, सीहोर। मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के अंतर्गत भैरूंदा जनपद के ग्राम पिपलानी में सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। इस विवाह सम्मेलन में 348 वर वधू परिणय सूत्र में बांधे। सम्मेलन में 11 कन्याओं का निकाह भी हुआ। हितग्राहियों को 49 हज़ार रुपये के चेक प्रदान किए गए।

सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन में वर्चुअल रूप से जुड़े केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान (Union Agriculture Minister Shri Shivraj Singh Chouhan) ने सभी नव दंपतियों को आशीर्वाद तथा भावी जीवन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के अंतर्गत प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग के माता-पिता की बेटियों का विवाह धूमधाम से हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश के विकास और लोगों की कल्याण के लिए अनेक योजनाओं के माध्यम से काम किया जा रहा है।

यह भी पढ़े : Sehore News – जल गंगा संवर्धन अभियान एवं वृक्षारोपण गतिविधियों की समीक्षा

केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लखपति बहन योजना पर तेजी से काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि हर बहन की आमदनी एक लाख रुपए सालाना करने के लिए कार्य किया जाएगा। सामूहिक विवाह सम्मेलन में पूर्व सांसद श्री रमाकांत भार्गव, बागली विधायक श्री मुरली भंवरा तथा श्री कार्तिकेय चौहान ने भी संबोधित किया।

यह थे उपस्थित

इस अवसर पर वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री गुरु प्रसाद शर्मा, पूर्व विधायक श्री राजेंद्र सिंह राजपूत, श्री रघुनाथ सिंह भाटी, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रवि मालवीय, मध्य प्रदेश अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम की अध्यक्ष श्रीमती निर्मला बारेला, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रचना सुरेंद्र मेवाड़ा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती मंजू अवध पटेल, श्री देवी सिंह धुर्वे, श्री पर्वत सिंह उईके तथा अन्य जन प्रतिनिधियों ने वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here