सीहोर पुलिस द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम में 202 लोगों ने कराया परीक्षण

2646
202 people got tested in the free health checkup program organized by Sehore Police

कृष्णकांत दौहरे, इछावर। सीहोर मंगलवार को पुलिस लाइन परिसर अन्तर्गत पुलिस अस्पताल में नि: शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर (Free Health Checkup Camp) लगाया गया जिसमें एल.बी.एस अस्पताल भोपाल के विशेषज्ञ डॉक्टरो ने पुलिस परिवार के लोगों की निःशुल्क जांच की, एवं उन्हें उपचार हेतु दवाइयां लिखी गई।

पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी (Superintendent of Police Sehore Mayank Awasthi) ने पुष्प गुच्छ भेंट कर सभी डॉक्टरों का स्वागत किया एवं पुलिस परिवार के समस्त लोगों को बढ़ चढ़ कर इस निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। स्वास्थ्य परिक्षण शिविर में जिला मुख्यालय के थानों ने, एसपी ऑफिस के स्टाफ एवं पुलिस कॉलोनी में रहने वाले पुलिस परिवार के सदस्यों ने शिविर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।

इस अवसर पर डीएसपी (एलआर) विजय अम्भोरे, एसडीओपी (सीहोर देहात) पूजा शर्मा, रक्षित निरीक्षक उपेन्द्र सिंह यादव, थाना प्रभारी दोराहा राजेश सिन्हा, थाना प्रभारी सिद्दीकीगंज गोपिंद्र सिंह राजपूत, थाना प्रभारी मंडी माया सिंह, थाना प्रभारी यातायात सूबेदार बृजमोहन धाकड़, सूबेदार प्राची राजपूत (रक्षित केंद्र), सूबेदार अजय भिड़े (रक्षित केंद्र) उपनिरीक्षक (शस्त्र) राहुल श्रीवास्तव सहित पुलिस लाइन का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। कुल 202 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ।

इस अवसर पर मेडिसिन विभाग से डॉक्टर आर एस चौहान, बाल चिकित्सा विभाग से डॉक्टर विक्रांत रघुवंशी, क्रिटिकल केयर विभाग से डॉक्टर विशाल माहेश्वरी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गुलतिस्तान, कॉर्पाेरेट विभाग से नीरज राठौड़, नागेश गौतम, प्रदीप सिंह एव नर्सिंग स्टाफ से सविता कनक, प्रीतम विश्वकर्मा और कीर्ति सैनी मौजुद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here