कृष्णकांत दौहरे, इछावर। सीहोर मंगलवार को पुलिस लाइन परिसर अन्तर्गत पुलिस अस्पताल में नि: शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर (Free Health Checkup Camp) लगाया गया जिसमें एल.बी.एस अस्पताल भोपाल के विशेषज्ञ डॉक्टरो ने पुलिस परिवार के लोगों की निःशुल्क जांच की, एवं उन्हें उपचार हेतु दवाइयां लिखी गई।
पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी (Superintendent of Police Sehore Mayank Awasthi) ने पुष्प गुच्छ भेंट कर सभी डॉक्टरों का स्वागत किया एवं पुलिस परिवार के समस्त लोगों को बढ़ चढ़ कर इस निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। स्वास्थ्य परिक्षण शिविर में जिला मुख्यालय के थानों ने, एसपी ऑफिस के स्टाफ एवं पुलिस कॉलोनी में रहने वाले पुलिस परिवार के सदस्यों ने शिविर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।
-
निशा को उपहार एवं आशीर्वाद देकर संघर्ष सेवा समिति ने बहन की तरह किया विदा
विनोद कुशवाहझाँसी। संघर्ष सेवा समिति अब तक कई कन्याओं के विवाह आयोजित कर चुकी है… Read
-
नेहा और अनूप के जन्मदिन पर तिलक व माल्यार्पण कर दी गई शुभकामनायें
झाँसी। संघर्ष सेवा समिति अपने सदस्य व सहयोगियों के साथ परिवारिक सम्बंधों को प्रगाढ़ करने… Read
-
सूर्य मंदिर उनाव बालाजी में अज्ञात चोरों ने की चोरी
मंदिर से चांदी का मुकुट व लाखों की नकदी चोरीरू पुलिस जांच में जुटी मोहम्मद… Read
-
विश्व उर्दू दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों के 30 व्यक्तित्वों को किया गया सम्मानित
झाँसी। विश्व उर्दू दिवस (World Urdu Day) एवं उर्दू समाचार पत्र दैनिक इंकिशाफ के स्थापना… Read
-
शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप उप निर्वाचन के लिये CISF व थाना बल द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च
कृष्णकांत दौहरे,सीहोर। बुदनी विधानसभा उप निर्वाचन को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से संपादित करने हेतु… Read
-
कैंसर पीड़िता पहुंची संघर्ष सेवा समिति कार्यालय, डॉ० संदीप ने की आर्थिक सहायता
झाँसी। ललितपुर जनपद की जखौरा निवासी रामकली अहिरवार अपने पुत्र के साथ आज संघर्ष सेवा… Read
इस अवसर पर डीएसपी (एलआर) विजय अम्भोरे, एसडीओपी (सीहोर देहात) पूजा शर्मा, रक्षित निरीक्षक उपेन्द्र सिंह यादव, थाना प्रभारी दोराहा राजेश सिन्हा, थाना प्रभारी सिद्दीकीगंज गोपिंद्र सिंह राजपूत, थाना प्रभारी मंडी माया सिंह, थाना प्रभारी यातायात सूबेदार बृजमोहन धाकड़, सूबेदार प्राची राजपूत (रक्षित केंद्र), सूबेदार अजय भिड़े (रक्षित केंद्र) उपनिरीक्षक (शस्त्र) राहुल श्रीवास्तव सहित पुलिस लाइन का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। कुल 202 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ।
इस अवसर पर मेडिसिन विभाग से डॉक्टर आर एस चौहान, बाल चिकित्सा विभाग से डॉक्टर विक्रांत रघुवंशी, क्रिटिकल केयर विभाग से डॉक्टर विशाल माहेश्वरी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गुलतिस्तान, कॉर्पाेरेट विभाग से नीरज राठौड़, नागेश गौतम, प्रदीप सिंह एव नर्सिंग स्टाफ से सविता कनक, प्रीतम विश्वकर्मा और कीर्ति सैनी मौजुद रहे।